Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

राष्ट्रपति ने स्वच्छ भारत मार्च को रवाना किया

Published

on

Loading

pranab mukherjeeनई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 147वीं जयंती पर रविवार को प्रणब मुखर्जी ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मार्च में राष्ट्रपति भवन के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रपति ने मार्च को रवाना किया और वहां मौजूद लोगों ने आकाश में गुब्बारे छोड़े।

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, गांधी जी ने अपने दैनिक जीवन में हमेशा साफ-सफाई अपनाने पर जोर दिया। गांधी जी ने कहा था कि साफ-सफाई भक्ति तक ले जाती है। वह रोगमुक्त और स्वच्छ शरीर के महत्व पर जोर देते थे।

राष्ट्रपति ने लोगों से साफ-सफाई और स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में अपना व्यक्तिगत योगदान देने का भी आग्रह किया।

उत्तर प्रदेश

दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।

इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending