खेल-कूद
राष्ट्रीय इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स के पदक विजेताओं का लखनऊ पहुंचने पर स्वागत
लखनऊ। गुंटूर (आंध्र प्रदेश) में हुई राष्ट्रीय इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कामयाबी की नई परिभाषा गढ़कर पदक जीतने वाली वाली लखनऊ हॉस्टल की एथलीटों का केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान लखनऊ एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों ने पदक विजेता विजयालक्ष्मी व खुशबू का मिठाई खिलाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इन एथलीटों ने भी वायदा किया वह भविष्य में इससे भी उम्दा प्रदर्शन करेंगी।
गत 14 से 17 दिसम्बर तक हुई इस चैंपियनशिप में लखनऊ हास्टल की विजयालक्ष्मी ने 3000 मी.स्टीपल चेज में नए रिकार्ड के साथ रजत पदक जीता। विजयालक्ष्मी ने इस चैंपियनशिप में 1500 मी.दौड़ का कांस्य भी झटका। वहीं लखनऊ हास्टल की ही खुशबू गुप्ता ने चैंपियनशिप में 3000 मी.स्टीपल चेज में नया रिकार्ड बनाया लेकिन समय के अंतर के चलते उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
इसमें विजयालक्ष्मी ने पिछले साल हुई राष्ट्रीय इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 3000 मी.स्टीपल चेज में नए रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था।
खुशबू इससे पूर्व विजयवाड़ा में हुई राष्टï्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नए मीट रिकार्ड के साथ 3000 मीटर स्टीपलचेज दौड़ में स्वर्ण पदक विजेता रहीं है।
जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआर वरुण, सौ मीटर दौड़ के पूर्व राष्ट्रीय धावक पीएन मिश्र, जिला संघ के पूर्व सचिव आरएस बिंंद्रा, विभा सिंह और बाधा दौड़ के पूर्व राष्ट्रीय एथलीट हरीश पाल ने सभी एथलीटों को फूल माला पहनाकर सम्मान किया।
पदक विजेता एथलीटों विजयालक्ष्मी व खुशबू ने बताया कि उन्हें पता है कि वह खेल में से अपना कॅरियर बना सकती हैं। इसलिए जीतोड़ मेहनत करती हैं।
जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि चैंपियन एथलीटों के सम्मान की जो प्रथा जिला एथलेटिक्स संघ ने शुरू की है वह अन्य एथलीटों को भी आगे बढऩे के लिए प्रेरित करेगी।
वहीं लखनऊ हास्टल के इन एथलीटों की सफलता पर खेल निदेशक डा.आरपी सिंह व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने भी खुशी जताई।
खेल-कूद
आईपीएल ऑक्शन 2025 : पहले दिन के ऑक्शन में ऋषभ पंत पर उड़े 27 करोड़ रुपये, बने सबसे महंगे खिलाड़ी
नई दिल्ली। पहली बार ऑक्शन में आए ऋषभ पंत ने चंद मिनटों के भीतर ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बनने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्टार विकेटकीपर पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की मोटी बोली लगाकर हर किसी को हक्का-बक्का कर दिया। इस तरह लखनऊ सुपर जायंट्स ने शायद अपना नया कप्तान भी चुन लिया है। चंद मिनट पहले ही पंजाब किंग्स को श्रेयस अय्यर ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये की मोटी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था, जो आईपीएल की सबसे बड़ा बोली का रिकॉर्ड भी था।
ऋषभ पंत का आईपीएल करियर
2016 में फाइनल तक पहुंची अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के विकेटकीपर रहे ऋषभ पंत दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। बड़े-बड़े शॉट लगाने की क्षमता ने उन्हें आईपीएल में हाथों-हाथ एंट्री दिला दी। दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। 2016 से 2022 तक उन्होंने लगातार दिल्ली की ओर से दम दिखाया। ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 111 मैच में 3284 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। 128 उनका बेस्ट स्कोर रहा है, जो उन्होंने 2018 में बनाया था।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक