Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

राष्ट्रीय इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स के पदक विजेताओं का लखनऊ पहुंचने पर स्वागत

Published

on

Loading


लखनऊ। 
गुंटूर (आंध्र प्रदेश) में हुई राष्ट्रीय इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कामयाबी की नई परिभाषा गढ़कर पदक जीतने वाली वाली लखनऊ हॉस्टल की एथलीटों का केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान लखनऊ एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों ने पदक विजेता विजयालक्ष्मी व खुशबू का मिठाई खिलाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इन एथलीटों ने भी वायदा किया वह भविष्य में इससे भी उम्दा प्रदर्शन करेंगी।
गत 14 से 17 दिसम्बर तक हुई इस चैंपियनशिप में लखनऊ हास्टल की विजयालक्ष्मी ने 3000 मी.स्टीपल चेज में नए रिकार्ड के साथ रजत पदक जीता। विजयालक्ष्मी ने इस चैंपियनशिप में 1500 मी.दौड़ का कांस्य भी झटका। वहीं लखनऊ हास्टल की ही खुशबू गुप्ता ने चैंपियनशिप में 3000 मी.स्टीपल चेज में नया रिकार्ड बनाया लेकिन समय के अंतर के चलते उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
इसमें विजयालक्ष्मी ने पिछले साल हुई राष्ट्रीय इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 3000 मी.स्टीपल चेज में नए रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था।
खुशबू इससे पूर्व विजयवाड़ा में हुई राष्टï्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नए मीट रिकार्ड के साथ 3000 मीटर स्टीपलचेज दौड़ में स्वर्ण पदक विजेता रहीं है।
जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआर वरुण, सौ मीटर दौड़ के पूर्व राष्ट्रीय धावक पीएन मिश्र, जिला संघ के पूर्व सचिव आरएस बिंंद्रा, विभा सिंह और बाधा दौड़ के पूर्व राष्ट्रीय एथलीट हरीश पाल ने सभी एथलीटों को फूल माला पहनाकर सम्मान किया।
पदक विजेता एथलीटों विजयालक्ष्मी व खुशबू ने बताया कि उन्हें पता है कि वह खेल में से अपना कॅरियर बना सकती हैं। इसलिए जीतोड़ मेहनत करती हैं।
जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि चैंपियन एथलीटों के सम्मान की जो प्रथा जिला एथलेटिक्स संघ ने शुरू की है वह अन्य एथलीटों को भी आगे बढऩे के लिए प्रेरित करेगी।
वहीं लखनऊ हास्टल के इन एथलीटों की सफलता पर खेल निदेशक डा.आरपी सिंह व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने भी खुशी जताई।

Continue Reading

खेल-कूद

भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज

Published

on

By

Loading

डरबन। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। टीम इंडिया को सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को खेलना है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जो इस सीरीज के दौरान अपना डेब्यू कर सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम टी 20 में काफी अच्छी

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 इंटरनेशनल में काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 से टी20 सीरीज अपने नाम की थी। इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल के एक महारिकॉर्ड को भी अपने नाम किया था। इस सीरीज में भी फैंस टीम इंडिया से कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल।

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स

Continue Reading

Trending