Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

राष्ट्रीय कूंगफू चैम्पियनशिप के लिए उप्र की टीम घोषित

Published

on

Loading

लखनऊ| हैदराबाद में 29 से 31 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली नौवीं राष्ट्रीय कूंगफू चैम्पियनशिप के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश की टीम की घोषणा कर दी गई। उत्तर प्रदेश कूंगफू संघ के महासचिव जीपी त्रिपाठी ने कहा कि चैम्पियनशिप में सांदा, लाइट सांदा, ताओलू और तुइ शू वर्गो में महिला एवं पुरुषों के 90 से अधिक प्रतिस्पर्धाएं होंगी।

इस चैम्पियनशिप में 20 राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। हिस्सा लेने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, मिजोरम, झारखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र, असम. नगालैंड, मणिपुर, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, बिहार, केरल एवं तेलंगाना शामिल हैं। प्रतियोगिता में 600 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

उत्तर प्रदेश की टीम इस प्रकार है : गुड्डी वर्मा, सुनीता गौतम, प्रज्ञा तिवारी, शिवांगी त्रिपाठी, रिया श्रीवास्तव, खुशी, तेजस तिवारी, आशी, गौरव पाठक, स्वपनिल कुमार, अंकित सिंह, आकाश यादव, लकी सिंह, व्योम सिंह, आकाश कुमार, आनंद, वैभव, प्रसून गुप्ता, रोबिन सिंह, प्राज्वल, उमंग श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, उत्राक्ष मिश्रा, अवनीश गौतम, प्रतीक यादव, शिव सागर यादव।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending