Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

राष्ट्रीय टीम में वापसी को बेताब सुआरेज

Published

on

Loading

मोंटेवीडियो| उरुग्वे के फारवर्ड खिलाड़ी लुइस सुआरेज राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए काफी बेताब हैं। ब्राजील विश्व कप 2014 में इटली के खिलाड़ी जॉर्जियो चिलीनी के साथ हाथा-पाई करने के लिए मिली सजा के चलते सुआरेज टीम के दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

अंतर्राष्ट्रीय चैनल ‘गोल टीवी’ में प्रसारित हुए एक साक्षात्कार में बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर ने कहा, “मैं इस प्रतिबंध के समाप्त होने की आशा कर रहा हूं, क्योंकि मैं खेलने के लिए उत्सुक हूं।”

सुआरेज ने इस बात को स्वीकार किया कि वह टेलीविजन पर उरुग्वे टीम को खेलते देख काफी असहाय महसूस करते हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मोंटेवीडियो में कोलंबिया को 3-0 और ला पाज में बोलीविया को 2-0 से हराने के बाद उरुग्वे वर्तमान में रूस में 2018 में होने वाले विश्व कप के लिए जारी दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में शीर्ष पर है।

‘मोंटेवीडियो डॉट कॉम’ वेबसाइट के मुताबिक सुआरेज ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को कोलंबिया और उरुग्वे के बीच हुए मैच को टीवी पर देखा और उन्हें मैच के परिणाम को देखकर काफी खुशी हुई।

सुआरेज ने कहा, “हमें किसी पर आधारित रहने की कोई जरूरत नहीं है, हम सबसे अधिक विश्वसनीय और एकजुट हैं।”

बार्सिलोना के खिलाड़ी की उरुग्वे राष्ट्रीय फुटबाल टीम में वापसी मार्च 2016 में ब्राजील के खिलाफ होने वाले मैच से होगी।

 

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

Published

on

Loading

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के लेने की घोषणा की है। वह पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी-20 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के कोच के रूप में नजर आएंगे। वेड ने कहा कि मुझे पता था कि टी-20 विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा समय समाप्त होने वाला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास और कोचिंग की भूमिका के संबंध में पिछले छह महीनों से मेरी जॉर्ज (बेली) और एंडर्यू (मक्डॉनल्ड) से चर्चा हो रही थी। पिछले कुछ वर्षों से मैं कोचिंग के बारे में सोच रहा था और मैं इस नई भूमिका के लिए काफी उत्सुक और आभारी भी हूं।

वेड ने इससे पहले मार्च में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जून में हुए टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे और इसके बाद सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर वेड को ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह नहीं मिली। वेड बीबीएल और अन्य फ्रैंचाइजी टी-20 टूर्नामेंट खेलते रहेंगे। वह बीबीएल में होबार्ट हरिकेंस का हिस्सा हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में आंद्रे बोरोवेक की अगवाई वाले कोचिंग दल का हिस्सा होंगे।

अनौपचारिक रूप से वह एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग दल से जुड़े रहेंगे। वहीं एंडर्यू मक्डॉनल्ड की अगुवाई वाला कोचिंग दल भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की तैयारी करेगा। वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2011 से 2024 के बीच कुल 36 टेस्ट, 97 एकदिवसीय और 92 टी-20 मैच खेले। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ऑस्ट्रेलिया की टी-20 विश्वकप जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। सेमीफाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों पर 41 रन बनाए थे।

Continue Reading

Trending