Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

राष्ट्रीय टीम में वापसी को बेताब सुआरेज

Published

on

Loading

मोंटेवीडियो| उरुग्वे के फारवर्ड खिलाड़ी लुइस सुआरेज राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए काफी बेताब हैं। ब्राजील विश्व कप 2014 में इटली के खिलाड़ी जॉर्जियो चिलीनी के साथ हाथा-पाई करने के लिए मिली सजा के चलते सुआरेज टीम के दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

अंतर्राष्ट्रीय चैनल ‘गोल टीवी’ में प्रसारित हुए एक साक्षात्कार में बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर ने कहा, “मैं इस प्रतिबंध के समाप्त होने की आशा कर रहा हूं, क्योंकि मैं खेलने के लिए उत्सुक हूं।”

सुआरेज ने इस बात को स्वीकार किया कि वह टेलीविजन पर उरुग्वे टीम को खेलते देख काफी असहाय महसूस करते हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मोंटेवीडियो में कोलंबिया को 3-0 और ला पाज में बोलीविया को 2-0 से हराने के बाद उरुग्वे वर्तमान में रूस में 2018 में होने वाले विश्व कप के लिए जारी दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में शीर्ष पर है।

‘मोंटेवीडियो डॉट कॉम’ वेबसाइट के मुताबिक सुआरेज ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को कोलंबिया और उरुग्वे के बीच हुए मैच को टीवी पर देखा और उन्हें मैच के परिणाम को देखकर काफी खुशी हुई।

सुआरेज ने कहा, “हमें किसी पर आधारित रहने की कोई जरूरत नहीं है, हम सबसे अधिक विश्वसनीय और एकजुट हैं।”

बार्सिलोना के खिलाड़ी की उरुग्वे राष्ट्रीय फुटबाल टीम में वापसी मार्च 2016 में ब्राजील के खिलाफ होने वाले मैच से होगी।

 

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending