मुख्य समाचार
राहुल का मोदी सरकार पर हमला, बोले- लोकतंत्र सबसे बुरे दौर से गुजर रहा
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि सत्ता उसके दिमाग में घर कर गई है, साथ ही कहा कि वर्तमान शासन में लोकतंत्र अपने सबसे बुरे वक्त से गुजर रहा है। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक को यहां संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि टीवी चैनलों को दंडित किया जा रहा है। वह एनडीटीवी इंडिया और एक असमी चैनल के प्रसारण पर लगे एक दिवसीय प्रतिबंध के बारे में बोल रहे थे।
राहुल ने सरकार की पाकिस्तान नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह एक एक पराकाष्ठा से दूसरी पराकाष्ठा के बीच झूल रही है। कांग्रेस अपाध्यक्ष ने कहा, मोदी सरकार सत्तामद से ग्रस्त है। यह सभी असहमत लोगों को चुप कर देना चाहती है। सवाल पूछने पर राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ लेकर सिविल सोसाइटी को धमकाया जा रहा है। टेलीविजन चैनलों को दंडित किया जा रहा है और उन्हें बंद करने के लिए कहा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार को जवाबदेह करार देने पर विपक्ष को गिरफ्तार किया जा रहा है। सोनिया गांधी के अस्वस्थ होने के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता राहुल गांधी ने की। उन्होंने कहा, सरकार से जवाब तलब करने पर विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, वर्तमान शासन में लोकतंत्र अंधकारमय दिनों से गुजर रहा है। राजसत्ता का दुरुपयोग करते हुए इस सरकार के सभी प्रयास हमारी मौलिक स्वतंत्रता को दबाने के लिए हो रहे हैं। इस तरह के खतरनाक इरादे, इसे विफल करने के हमारे संकल्प को सिर्फ मजबूत ही करेंगे।
मोदी सरकार की पाकिस्तान और जम्मू एवं कश्मीर को लेकर नीति को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि यह ऐसा दौर है जिसमें सैनिक कई दशकों में सबसे ज्यादा हताहत रहे हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, एक संवेदनहीन सरकार ने सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) देने से मना कर और इनकी विकलांगता पेंशन घटाकर निदर्यतापूर्वक पुरस्कृत किया है। राहुल गांधी ने अक्टूबर में मोदी को लिखा था कि पिछले कुछ हफ्तों में सरकार ने जो निर्णय लिए हैं, वे सशस्त्र बलों के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले हैं और इनसे उन्हें दुख पहुंचा है।
आगामी संसदीय सत्र में मोदी सरकार को बेनकाब करने का आह्वान करते हुए राहुल गांधी ने कहा, सवाल पूछने पर यह सरकार अत्याधिक असहज हो जाती है, क्योंकि उनके पास जवाब नहीं होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बेरोकटोक दलितों का उत्पीडऩ हो रहा है और जनजातियों के अधिकारों को कुचला जाना जारी है।
राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 20 माह में निर्यात में कमी हुई है और किसानों की आत्महत्या तथा कृषि से जुड़े लोगों की बेचैनी आश्चर्यजनक स्तर तक बढ़ी है। उन्होंने कहा, सरकार अपनी नाकामियों को उन संख्याओं की आड़ में छिपाने की कोशिश कर रही है जो बहुत संदेहपूर्ण एवं सवालों के घेरे में है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि आम आदमी को नहीं बल्कि पसंदीदा कॉरपोरेट को तरजीह दी जा रही है।
राहुल गांधी ने कहा कि हमलोगों ने सफलतापूर्वक उनके गरीब विरोधी एजेंडा और तोड़े गए वादों का पर्दाफाश किया गया है। हमलोगों को मोदी सरकार की हर मोर्चे पर नाकामी का खुलासा करते रहने के लिए हर हाल में संघर्ष करते रहना होगा।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर