Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

रिटायर कर्नल के घर से एक करोड़ का कैश, अवैध हथियारों का जखीरा मिला

Published

on

रिटायर कर्नल, दिल्ली की रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेन्स (डीआरआई), खाल, मेरठ थाने, खोपड़ी, सींग,

Loading

मेरठ। दिल्ली की रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेन्स (डीआरआई) टीम ने मेरठ थाने के सिविल लाइंस इलाके के पास रिटायर कर्नल देवेंद्र कुमार के मकान पर छापेमारी की कार्रवाई की।

रिटायर कर्नल, दिल्ली की रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेन्स (डीआरआई), खाल, मेरठ थाने, खोपड़ी, सींग,

टीम आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच करने मेरठ पहुंची थी। लेकिन जब मकान के अंदर का नजारा देखा तो वह भी दंग रह गई।

रिटायर कर्नल के घर से करीब एक करोड़ रूपए नगद और वन्य जीवों की खाल, खोपड़ी, सींग के अलावा वन विभाग से जुड़ी शूटिंग की 40 राइफल्स और पिस्टल सहित करीब 50 हजार कारतूस बरामद हुए हैं।

साथ ही दुर्लभ और प्रतिबंधित वन्य जीवों का करीब 117 किलो मांस बरामद किया गया है। टीम सभी सामान सील करके अपने साथ ले गई है। ये छापेमारी शनिवार को सुबह शुरू हुई और रविवार तक चली।

रिटायर कर्नल देवेंद्र कुमार अपनी पत्नी संगीता कुमार और बेटे प्रशांत बिशनोई उर्फ पाशा के साथ रहते हैं। उनका बेटा अंतरराष्ट्रीय स्तर का शूटर है। जैसे ही छापेमारी की खबर आई वैसे ही प्रशांत बिशनोई फरार हो गया। रिटायर कर्नल के घर से विदेशी राइफल्स और पिस्टल बरामद हुई।

इस नेशनल शूटर को पिछले दिनों बिहार में 500 नीलगाय मारने का ठेका मिला था। माना जा रहा है कि प्रशांत ने शूटिंग की आड़ में वन्य जीवों की हत्या कर तस्करी का बड़ा खेल किया है।

वनों के प्रमुख संरक्षक मुकेश कुमार ने कहा, नील गाय का मांस फ्रिज से बरामद किया गया है। इसमें से नमूना लिया गया और इसे परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाना है।

उन्होंने कहा कि रिटायर सैन्य अधिकारी और बिश्नोई के खिलाफ वन्यजीवन संरक्षण कानून, 1972 के तहत कार्रवाई की जाएगी। अभी तक उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

 

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending