बिजनेस
रियल एस्टेट विधेयक में बदलाव सभी के लिए मददगार
नई दिल्ली| मंत्रिमंडल द्वारा रियल एस्टेट विधेयक में जिन बदलावों को मंजूरी दी गई है, उससे संपत्ति खरीदारों के हितों की हिफाजत तो होगी ही, इसके कुछ प्रावधान रियल एस्टेट कारोबारियों के लिए भी मददगार साबित होंगे। विशेषज्ञों ने बुधवार को यह बात कही। रियल एस्टेट नियमन एवं विकास विधेयक, 2013 में किए गए कुछ बदलावों में व्यावसायिक रियल एस्टेट को इसके दायरे में लाने, और किसी तटस्थ खाते में रखी जाने वाली अग्रिम राशि के लिए न्यूनतम राशि को घटाने जैसे प्रावधान शामिल हैं। एक अन्य जो बात शामिल की गई है, उसके तहत दलालों और बिचौलियों को प्रस्तावित विधेयक के दायरे में लाया गया है, और वाचडाग व विवाद निपटान न्यायाधिकरण के आदेशों का पालन न करने पर उन्हें दंड देने का प्रावधान है।
रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी, जेएलएल इंडिया के अध्यक्ष, अनुज पुरी ने कहा, “किसी परियोजना के तटस्थ खाते में अनिवार्य न्यूनतम जमा राशि की सीमा 70 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दी गई है। खरीदारों से जुटाई गई यह धनराशि किसी तटस्थ खाते में 15 दिनों के भीतर जमा करनी होगी।” पुरी ने कहा, “यह प्रावधान डेवलपर्स को किसी परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण करने या अन्य परियोजना में, इस जुटाई गई धनराशि का उपयोग करने की सुविधा देगा और उनके भूखंड एवं परियोजना पोर्टफोलियो के विस्तार की सुविधा देकर भी उनकी एक तरह से मदद करेगा।” शेयर बाजार से भी विधेयक में किए गए बदलावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया आई है।
एक अन्य रियल एस्टेट सेवा कंपनी, सीबीआरई के दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक, अंशुमान मैगजीन के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में बदलावों को दी गई स्वीकृति एक स्वागत योग्य कदम है और इससे रियल एस्टेट क्षेत्र में अतिरिक्त निवेश आएगा। मैगजीन ने कहा, “यद्यपि बदलावों के अंतिम रूप को देखना अभी बाकी है, लेकिन मुझे आशा है कि विधेयक काफी संतुलित है और इससे डेवलपर्स नई परियोजनाएं शुरू करने से नहीं हिचकेंगे और साथ ही इस क्षेत्र में नए लोग प्रतिस्पर्धा के लिए आएंगे और उत्पाद व सेवा की गुणवत्ता में अतिरिक्त सुधार होगा।”
प्रस्तावित बदलावों ने विधेयक द्वारा दिए गए उस अधिकार को भी हल्का कर दिया है, जिसके तहत नए प्रस्तावित विधेयक के अधीन गठित होने वाले नियामक और एजेंसियां उपभोक्ताओं की शिकायतें दूर करने की एकमात्र तंत्र नहीं होंगी, और उपभोक्ता फोरमों में याचिकाएं दायर करने की छूट होगी। पुरी ने कहा, “यह ठीक कहा गया है कि इस तरह के किसी रुख से इस नियामकीय संस्था पर लंबित मामलों के संदर्भ में दबाव बन सकता है, यद्यपि इससे निश्चितरूप से कानूनी मामलों की संख्या घट सकती है।”
विशेषज्ञों ने कहा कि विधेयक के बदलाव, परियोजना के शेयरधारकों, जिन्हें पूर्णता प्रमाण पत्र मिलना बाकी है, पर भी जिम्मेदारियां डालते हैं। उन्हें प्रस्तावित नए कानून के दायरे में लाते हैं। यह नया प्रावधान खरीदारों और निवेशकों को एक दायरे में लाने का अवसर प्रदान करेगा।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा