मुख्य समाचार
रियो ओलम्पिक : अमेरिका से आज भिड़ेगी भारतीय महिला हॉकी टीम
रियो डी जनेरियो| लगातर दो हार के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम अपने अगले मुकाबले में गुरुवार को एक और मजबूत टीम अमेरिका के खिलाफ उतरेगी। जहां उसकी कोशिश पिछली हारों को भुला कर जीत की राह पर लौटने की होगी। जापान के खिलाफ ड्रॉ के साथ अभियान शुरू करने वाली भारतीय महिला टीम को इसके बाद ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी है।
भारतीय टीम अपने बुरे प्रदर्शन को दोहराने के मूड में नहीं होगी, लेकिन उसके लिए परेशानी कम नहीं है और अगर उसने पिछली मैचों की गलतियों से नहीं सीखा तो एक और हार उससे दूर नहीं है। ब्रिटेन ने भारत को 3-0 से हराया तो आस्ट्रेलिया ने 6-1 से शर्मनाक मात दी। इन दोनों मैचों में एक बात समान थी, भारतीय टीम की खराब रक्षापंक्ति और गेंद अपने पास न रख पाना।
जिस मजबूत रक्षापंक्ति के दम पर इस टीम ने 36 साल बाद ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया था उसी ने पिछले दो मैचों में भारत को निराश किया है। वहीं, फॉरवर्ड खिलाड़ी भी विरोधियों के गोलपोस्ट तक पहुंचकर असफल होती रही हैं। ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया के खिलाफ को भारत विपक्षी डी में लगभग न के बराबर दिखाई दिया था।
ऐसे में कोच नील हॉगुड की चिंता टीम में समन्वय के साथ-साथ सोच में बदलाव लाने की भी है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिलाएं दूसरे क्वार्टर के बाद लड़ती नजर नहीं आईं। कप्तान सुशीला चानू और कोच को अमेरिका के खिलाफ जीत के लिए नजरिए को बदलने की भी जरूरत है।
भारतीय टीम इस समय अंक तालिका में सबसे नीचे है और उसके क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग न के बराबर हैं। ऐसे में टीम अपने बाकी मैच जीत ओलम्पिक का संतोषजनक अंत जरूर करना चाहेगी।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी