Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

रियो ओलम्पिक : भारत को अब भी पदक का इंतजार

Published

on

रियो ओलम्पिक

Loading

रियो ओलम्पिकरियो डी जेनेरियो| रियो ओलम्पिक में भारत को अब भी पदक जीतने का इंतजार है। जहां एक ओर अमेरिका और चीन जैसे देश पदक दौड़ में आगे चल रहे हैं। वहीं, भारत की शुरुआत अभी बाकी है।

इस ओर भारत के लिए जिमनास्ट दीपा करमाकर रोशनी की किरण के रूप में नजर आ रही हैं।

ओलम्पिक खेलों में 52 वर्षो के बाद जिम्नास्टिक स्पर्धा में पहली भारतीय महिला एथलीट के तौर पर प्रवेश कर पहले ही इतिहास बना चुकीं दीपा कर्माकर ने रविवार को रियो ओलम्पिक के वॉल्ट के फाइनल में प्रवेश कर एक और इतिहास रच दिया।

दीपा जिम्नास्टिक की सभी पांच क्वालिफिकेशन सबडिवीजन स्पर्धा के समापन के बाद वॉल्ट में आठवें स्थान पर रहीं, जो फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए आखिरी स्थान था।

दीपा ने रविवार को हुए तीसरी सबडिवीजन क्वालिफाइंग स्पर्धा के वॉल्ट में 14.850 अंक हासिल किया। तीसरे सबडिवीजन की समाप्ति पर दीपा छठे स्थान पर थीं, लेकिन अमेरिका की सिमोन बाइल्स और कनाडा की शैलन ओल्सेन आखिरी के दो सबडिवीजन से फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहीं।

दीपा का ऑल अराउंड प्रदर्शन औसत रहा और उन्होंने 51.665 का स्कोर करते हुए 61 प्रतिभागियों में 51वां स्थान हासिल किया, जबकि ऑल अराउंड के फाइनल में 29वें स्थान तक की कुल 24 खिलाड़ियों ने फाइनल में प्रवेश किया है।

दीपा अब 14 फरवरी को वॉल्ट स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में पदक की दावेदारी पेश करेंगी।

इसके अलावा महिलाओं की 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल की दौड़ से भारतीय निशानेबाज हिना सिधू बाहर हो गईं। वहीं, भारतीय निशानेबाज मानवजीत सिंह संधु और कीनान चेनाई ने रविवार को ब्राजील की मेजबानी में चल रहे ओलम्पिक खेलों की ट्रैप स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड के पहले दिन क्रमश: 17वां और 19वां स्थान हासिल किया।

इस बीच, भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीम का प्रदर्शन देखने लायक रहा है।

रियो ओलम्पिक में रविवार को हुए मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान को कड़ी टक्कर देते हुए 2-2 से बराबरी पर रोका। इससे पहले शनिवार को हुए मुकाबले में पुरुष टीम ने आयरलैंड को मात दी थी।

भारतीय महिला तीरंदाजी टीम को भी निराशा हाथ लगी। रविवार को ब्राजील की मेजबानी में चल रहे ओलम्पिक खेलों में टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हमेशा की तरह अहम क्षणों में धैर्य खो बैठी और रूस के आगे घुटने टेक दिए। रूस ने भारतीय टीम को शूटआउट में हराया और भारत की पदक की उम्मीदों को धो दिया।

तीरंदाजी स्पर्धा में भारतीय टीम के लिए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लैशराम बोम्बेला देवी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और लगातार तीन निशाने पर मारे।

बोम्बेला ने कहा, “आपको यहां आना और देखना चाहिए था। हम हमेशा 10 पर ही लक्ष्य रख कर तीर मारना चाहते थे।”

भारत के मुख्य कोच धमेंद्र तिवारी ने मुकाबले के बाद आईएएनएस को बताया, “लड़कियों ने तेज हवाओं के साथ तीरंदाजी का अधिक प्रशिक्षण नहीं लिया था और इसका इस खेल में मुख्य किरदार होता है।”

भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि कुल मिलाकर अब तक भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending