Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

रियो ओलम्पिक (साइकिलिंग) : ब्रेगेन ने कायम रखी नीदरलैंड्स की बादशाहत

Published

on

रियो

Loading

रियोरियो डी जेनेरियो| ब्राजीलियाई महानगर रियो डी जेनेरियो में चल रहे ओलम्पिक खेलों की महिला साइकिलिंग रोड रेस में रविवार को एना वान डर ब्रेगेन ने नीदरलैंड्स को ओलम्पिक का पहला स्वर्ण पदक दिलाया और ओलम्पिक की महिला साइकिलिंग स्पर्धा में नीदरलैंड्स की बादशाहत कायम रखी। हालांकि नीदरलैंड्स का रियो ओलम्पिक में यह अब तक का एकमात्र पदक भी है। चार साल पहले लंदन ओलम्पिक-2012 में नीदरलैंड्स की ही मारियान्ने वॉस ने इस स्पर्धा का स्वर्ण जीता था।

68 प्रतिभागियों के बीच ब्रेगेन ने तीन घंटा 51.27 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। मुकाबला बेहद कठिन रहा और सेकेंड के सौवें हिस्से से अंतर के आधार पर रजत और कांस्य पदक विजेताओं का निर्णय हुआ।

स्वीडेन की एम्मा जोहानसन और इटली की एलिजा लोंगो ब्रोगिनी ने भी ब्रेगेन के लगभग साथ ही फिनिश लाइन पार की, लेकिन सेकेंड में समय के विभाजन के आधार पर जोहानसन दूसरे और ब्रोगिनी तीसरे स्थान पर रहीं।

और पढ़े : रियो ओलम्पिक (तीरंदाजी) : पदक नहीं ला सकी भारतीय महिला टीम, दक्षिण कोरिया को स्वर्ण

हालांकि महिला रोड रेस में दुखद नाटकीय घटनाएं देखने को मिलीं, जब सबसे आगे चल रहीं नीदरलैंड्स की ही एनेमिक वान व्लूटेन गंभीर रूप से सड़क के एक मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गईं और उन्हें रेस से हटना पड़ा।

व्लूटेन को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, हालांकि रियो ओलम्पिक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार उनकी हालत स्थिर है। वेबसाइट पर अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिंग महासंघ (यूसीआई) के हवाले से कहा गया है, “व्लूटेन पूरे होशो-हवास में हैं और बातचीत कर रही हैं। उन्हें अभी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।” स्वर्ण पदक विजेता ब्रेगेन ने कहा, “जब मैंने उन्हें दुर्घटनाग्रस्त होते देखा तो मैं सहम गई। वह देखने में अच्छा नहीं लगा, लेकिन मुझे आगे की रेस पर ध्यान लगाना था।”

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending