मुख्य समाचार
रियो ओलम्पिक (5000 मी.) : फाराह ने पूरा किया ‘गोल्डन डबल’
रियो डी जनेरियो| लम्बी दूरी के महान एथलीट ब्रिटेन के मोहम्मद फाराह ने शनिवार को रियो ओलम्पिक में पुरुषों की 5000 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया। ओलम्पिक स्टेडियम में फाराह ने 13.03.30 मिनट के साथ पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ फाराह ने रियो ओलम्पिक में शानदार गोल्डन डबल पूरा किया। फाराह ने इससे पहले 10 हजार मीटर का भी स्वर्ण जीता था। इस रेस को पूरा करने के लिए फाराह ने 27:05.17 मिनट समय लिया था।
इथियोपिया के हागोस गेबरीवेथ ने 13:04.35 मिनट के साथ रजत हासिल किया जबकि अमेरिका के बर्नार्ड लागाट ने 13:06.78 मिनट के साथ कांस्य जीता। फाराह ने लंदन में भी चार साल पहले 5000 तथा 10 हजार मीटर का खिताब जीता था। वह अब तक चार ओलम्पिक स्वर्ण जीत चुके हैं। वह पहले ऐसे एथलीट हैं, जिन्होंने इन दो स्पर्धाओं में अपने खिताब की रक्षा की है।
रियो ओलम्पिक में जीत के बाद फाराह ने कहा, “यह तो हर एथलीट का सपना होता है लेकिन यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि मेरा सपना सच हो गया है। अपने परिवार से लम्बे समय से दूर रहने के बाद मुझे लगा था कि मुझे उनके लिए कुछ करना चाहिए। अब मैं घर जाना चाहता हूं और देखना चाहता हूं कि मेरे बच्चे मेरा मेडल अपने गले में लटकाकर कितना खुश होते हैं।”
नेशनल
‘आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त’, पीएम मोदी ने ट्रंप को ख़ास अंदाज में दी बधाई
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। दुनियाभर के लीडर्स डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दे रहे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ‘दोस्त’ डोनाल्ड ट्रंप के साथ खुशनुमा पल की तस्वीरें की हैं और उन्हें बधाई दी है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रम्प। आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ाने जा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने व हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता तथा समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।’
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अब तक जो परिणाम सामने आए हैं, उसके मुताबिक, कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए हैं। दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप 267 इलेक्टोरल वोट जीत चुके हैं औक कई अन्य राज्यों में कमला से आगे चल रहे हैं। इसलिए ये अब कंफर्म हो गया है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही होंगे। डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने चुनाव के बाद दी जाने वाली अपनी स्पीच को कैंसल कर दिया है। स्पीच कैंसल होने के बाद उनके समर्थक हावर्ड विश्वविद्यालय परिसर से चले गए। बड़ी संख्या में समर्थकों के वापस जाने का वीडियो भी सामने आया है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 day ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म17 hours ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल