Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

रियो 2016 स्थल 80 प्रतिशत तक तैयार : नुजमान

Published

on

Loading

रियो डी जेनेरियो| रियो 2016 ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष कार्लोस नुजमान ने गुरुवार को कहा कि सभी खेल स्थलों का काम 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। ब्राजील समाचार पोर्टल ‘ग्लोबो एस्पोर्टे’ के साथ एक साक्षात्कार में नुजमान ने कहा, “स्थलों को बिना किसी समस्या के सौंपा जाएगा। यह लगभग 80 प्रतिशत तक तैयार हैं।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नुजमान और रियो 2016 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिडनी लेवी दोनों ही इस सप्ताह रियो अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा किए जा रहे कार्य का जायजा लेने के लिए लौसाने में हैं।

नौकायन इवेंट के आयोजन स्थल गुआनबाना खाड़ी में प्रदूषण के विवादस्पद मुद्दे पर चिंता जताते हुए नुजमान ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जिन परीक्षणों का आदेश दिया गया था, उन्हें ‘सम्मान के साथ पूरा’ किया गया है।

उन्होंने बताया कि खाड़ी में होने वाले खेलों का आयोजन उपयुक्त परिस्थितियों में किया जाएगा।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending