Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

रिव्यू फिल्म ‘रॉय’: सरदर्द की गोली लेकर देखने जांय

Published

on

Loading

मुंबई। एक समीक्षक की तरह फिल्म ‘रॉय’ की समीक्षा से पहले एक संवाददाता की तरह सिनेमाहॉल का कुछ आंखों-देखा हाल बयान कर दूं। समीक्षा करने के उद्देश्य से गया ‘रॉय’ देखने, करीब 60 फीसदी कुर्सियां भरी हुई थीं। नज़ारा देखकर लगा मूवी अच्छी  होगी क्योंकि किसी फिल्म के लिए यह बड़ी ओपनिंग मानी जाती है, लेकिन थोड़ी ही देर बाद दर्शक बगलें झांकने लगे। सिनेमाहॉल में अजीब-अजीब आवाज़ें आने लगीं,  ध्यान देने पर पता चला दरअसल वो गालियां थीं।

इंटरवल के बाद काफी दर्शक फिल्म छोड़कर सिनेमाहॉल से निकल गए। जो बचे थे, उनमें भी फिल्म देखने वाले कम और मोबाइल पर चैटिंग करने वाले और गेम खेलने वाले ज़्यादा थे। कुछ लोग जाते हुए कहते गए कि इससे अच्छा हम बाहर टाइम पास कर लेते। फिल्म में सक्सेस पार्टी का एक सीन है, जिसे देखकर एक दर्शक ने कहा, हमारे पैसों पर पार्टी कर रहे हो और हमें पका दिया। फिल्म खत्म होने के बाद एन्ड टाइटल में लिखा था, ‘डायरेक्टेड बाय विक्रमजीत सिंह’, तभी बाहर जाते-जाते मेरे ठीक पीछे से आवाज़ आई, “कौन है यह… इसका मोबाइल नं. पता करो ……से बात करेंगे”roy movie2

अब बारी आती है ‘रॉय’ की समीक्षा की। विक्रमजीत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अर्जुन रामपाल, रणबीर कपूर और जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिनमें अर्जुन और जैकलीन फिल्म निर्देशक का रोल कर रहे हैं। रणबीर कपूर की भूमिका क्या है, मैं अब भी यही समझने की कोशिश कर रहा हूं। शायद अर्जुन रामपाल की फिल्म की कहानी का एक चोर। फिल्म को क्या कहें…? एक दिलफेंक आशिक की प्रेम कहानी, जो 22 लड़कियों के साथ टाइमपास रोमांस कर चुका है और 23वीं से असल प्यार हो जाता है मगर इससे क्यों, इसकी कोई वजह नहीं बताई गई है। ऐसे कई सवाल उमड़ेंगे, कहानी को लेकर आपके दिमाग में भी।

कुल मिलकर एक कन्फ्यूज्ड कहानी है, जिसे समझना मुश्किल है। लंबे-लंबे बोर करने वाले बिना मतलब के सीन। क्या, कब और क्यों हो रहा है, आम दर्शकों की समझ से बाहर है। फिल्म की बहुत ही धीमी रफ्तार और मनोरंजन तो फिल्म में है ही नहीं। फिल्म में मुझे सिर्फ दो गाने ठीक-ठाक लगे, कलाकारों की परफॉरमेंस अच्छी लगी और दृश्य सुन्दर लगे और इसी वजह से मेरी तरफ से फिल्म की रेटिंग है – 001 स्टार…(इच्छा यह भी देने की नहीं थी)

मनोरंजन

गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन

Published

on

By

Loading

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।

गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय

टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।

Continue Reading

Trending