Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

रीतिका ने दिलाया स्वर्ण पदक

Published

on

Loading

रायपुर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 10 में पढ़ने वाली छोटी सी बालिका रीतिका यादव ने छत्तीसगढ़ को नेशनल स्कूल नेटबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाकर बस्तर अंचल को गौरवान्वित कर दिया है। 15 जनवरी से 19 जनवरी तक धमतरी में चले नेशनल स्कूल नेटबॉल प्रतियोगिता में डिफेंडर के तौर पर खेल रही रीतिका ने कई अहम मौकों पर विपक्षी टीम द्वारा किए जा रहे प्रयासों को दीवार की तरह रोककर छत्तीसगढ़ की टीम को चैम्पियन का खिताब दिलाया। रीतिका ने बताया कि फाइनल मैच दिल्ली के साथ खेला गया। इस मैच में छत्तीसगढ़ ने दिल्ली को 19.26 के अच्छे खासे अंतर से हराकर यह खिताब हासिल किया।

खेल-कूद में बचपन से ही रुचि रखने वाली रीतिका वेल्डिंग का काम करने वाले गंगानगर वार्ड निवासी डमरुराम यादव तथा गृहणी का कार्य करने वाली विमला यादव की तीन बेटियों में सबसे छोटी बेटी है।

रीतिका ने बताया कि उसकी मंझली बहन ममता यादव भी नेटबॉल की खिलाड़ी है और राज्य स्तर पर वह स्वयं प्रतिनिधित्व कर चुकी है। रीतिका कबड्डी और खो-खो भी खेलती है, लेकिन नेटबॉल उसका सबसे प्रिय खेल है।

उसने बताया कि वह कक्षा छठी में पढ़ते समय से ही खेलों में रुचि रखती है और पिछले तीन साल से वह नेटबॉल का अभ्यास कर रही है।

स्कूल नेटबॉल चैम्पियन का खिताब हासिल करने वाली छत्तीसगढ़ टीम की सदस्य होने के नाते रीतिका के चेहरे पर झलक रही खुशी साफ दिखाई देती है। इसी तरह रीतिका की सहेलियों और साथी खिलाड़ियों के चेहरे पर भी गर्व की झलक दिखाई दे रही है।

संस्थान की प्राचार्य सुधा परमार और खेल अनुदेशक एस. संजय मूर्ति ने रीतिका की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

 

प्रादेशिक

दिल्ली से नोएडा खाना खाने आए 4 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, एक की हालत गंभीर

Published

on

Loading

नोएडा। नोएडा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार चार दोस्तों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि हादसा रविवार देर रात करीब 2 बजे हुआ और पीड़ित दिल्ली के न्यू कोंडली के निवासी थे। अपर पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने हादसे में घायल हुए दिल्ली के न्यू कोंडली निवासी उत्तम की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी

पुलिस के मुताबिक घटना 30 सितंबर की रात 2 बजे की है। एक कार में पांच युवक दिल्ली से खाना खाने नोएडा आए थे। नोएडा से वापस जाते समय सेक्टर -11 एच ब्लॉक रेड लाइट के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मार दी। घटना में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान मोहित, विशाल, मनीष और हिमांशु उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान उत्तम के रूप में हुई है। चारों मृतक और घायल उत्तम न्यू कोंडली दिल्ली के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है की घटना के समय हिमांशु उर्फ बिट्टू कार चला रहा था। घटना के बाद से ही मृतकों के परिवार में चीख- पुकार मची हुई है।

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घायल उत्तम की हालत खतरे से बाहर है। उसकी शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल से ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Continue Reading

Trending