Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

रूस में शॉपिंग मॉल में आग, 64 मरे

Published

on

Loading

मॉस्को, 26 मार्च (आईएएनएस)| रूस के औद्योगिक शहर केमेरोवो में एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से कई बच्चों सहित कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई। आपात स्थिति मंत्री ने सोमवार को यह जानकारी दी।

केमेरोवो में चार मंजिला विंटर चेरी परिसर के ऊपरी मंजिल पर रविवार दोपहर आग लग गई। केमेरोवो मॉस्को से 3000 किमी पूर्व में दक्षिणी साइबेरिया में स्थित है। पीड़ितों में बहुत सारे बच्चे शामिल हैं, क्योंकि स्कूलों में छुट्टियों की वजह से मॉल की दुकानों व सिनेमा हाल में भीड़ थी।

समाचार एजेंसी तॉस के मुताबिक, आपात मंत्री व्लादिमीर पुचकोव ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि सात शवों को अभी बरामद किया जाना है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिख रहा है कि लोग आग से बचने के लिए खिड़कियों से कूद रहे हैं।

रूस की जांच समिति (आईसीआर) ने एक बयान में कहा, प्राथमिक सूचना के अनुसार, दो सिनेमाघरों में छत गिर गई।

आग को बुझा दिया गया है। लेकिन, आपात मंत्री पुचकोव ने कहा कि इमारत की बहुस्तरीय छत होने के कारण मलबा सुलग रहा है। अग्निशमन कर्मियों ने कहा कि धुआं निकल रहा है और बाकी बचे ढांचे के भी गिरने का खतरा है। मॉल के 23,000 वर्गमीटर भाग में से 1,500 वर्गमीटर नष्ट हो गया है।

इलाके के डिप्टी गर्वनर व्लादिमीर चेरनोव के हवाले से कहा गया है कि आग संभवतया बच्चों के ट्रैंपोलीन कमरे से शुरू हुई। प्रथमदृष्ट्या संदेह है कि एक बच्चे के पास एक सिगरेट लाइटर था, जिससे ट्रैंपोलीन कमरे के फोम रबर में आग पकड़ ली और यह बारूद की तरह भड़क उठा।

हालांकि, एक राष्ट्रीय प्रसारक, रसिया 24 टीवी ने कहा कि इसकी सबसे ज्यादा संभावना है कि आग विद्युत गड़बड़ी की वजह से लगी।

दो प्रत्यक्षदर्शियों ने बीबीसी से कहा कि उन्होंने देखा कि आग की लपटें ट्रैंपोलीन कमरे से निकल रही थीं, लेकिन उन्होंने कोई फायर अलार्म नहीं सुना।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार उन्हें अमेरिका में प्रदान किया जाएगा। इंडियन अमेरिकन माइनॉरटीज एसोसिएशन (एआइएएम) ने मैरीलैंड के स्लिगो सेवंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च ने यह ऐलान किया है। यह एक गैर सरकारी संगठन है। यह कदम उठाने का मकसद अमेरिका में भारतीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के कल्याण को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें एकजुट करना है। पीएम मोदी को यह पुरस्कार विश्व शांति के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों और समाज को एकजुट करने के लिए दिया जाएगा।

इसी कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यकों का उत्थान करने के लिए वाशिंगटन में पीएम मोदी को मार्टिन लूथर किंग जूनियर ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार को वाशिंगटन एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी और एआइएएम द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाएगा। जिसका मकसद अस्पसंख्यकों के कल्याण के साथ उनका समावेशी विकास करना भी है।

जाने माने परोपकारी जसदीप सिंह एआइएम के संस्थापक और चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय को प्रोत्साहित करने के लिए 7 सदस्यीय बोर्ड डायरेक्टर भी हैं। इसमें बलजिंदर सिंह, डॉ. सुखपाल धनोआ (सिख), पवन बेजवाडा और एलिशा पुलिवार्ती (ईसाई), दीपक ठक्कर (हिंदू), जुनेद काजी (मुस्लिम) और भारतीय जुलाहे निस्सिम रिव्बेन शाल है।

Continue Reading

Trending