Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

रेडियो मेजबान ने सिडनी कैफे के बंधक से बात की

Published

on

Loading

सिडनी| सिडनी के एक रेडियो प्रस्तोता का कहना है कि उन्होंने कैफे में बंधक बनाए गए लोगों में से एक से बात की है और उन्हें बंदूकधारी की आवाज भी पीछे से सुनाई दे रही थी। यहां एक व्यावसायिक रेडियो स्टेशन ‘2जीबी’ के रेडियो प्रस्तोता हेडले ने बताया, “फोन पर बंधक की आवाज डरी हुई थी।”

आस्ट्रेलिया के सिडनी के चॉकलेट लिंडट कैपे में सोमवार को एक सशस्त्र बंदूकधारी ने लगभग तीन दर्जन लोगों को बंधक बना लिया।

‘सिडनी मॉर्निग हेराल्ड’ के मुताबिक, हेडले ने बताया कि बंधक से फोन पर हुई बातचीत के दौरान वह पीछे हो रही बातचीत भी सुन सकती थी।

बंदूकधारी चाहता था कि बंधक रेडियो पर उसकी ओर से सीधे मुखातिब हो। हालांकि हेडले का दावा है कि उन्होंने बंदूकधारी की वह मांग नहीं मानी।

हेडले ने बताया, “मैंने बंधक को बताया कि ऐसा करना उसके और मेरे हित में नहीं होगा, क्योंकि मैं प्रशिक्षित वार्ताकार नहीं हूं। मेरे पास इसकी विशेषज्ञता नहीं है। यहां कई अन्य लोग हैं जो बंधकों और बंदूकधारी से बात करेंगे। उन्हें पता होगा कि क्या करना है।”

हेडले ने बताया कि उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के पुलिस आयुक्त एंड्रयू सिपियोन को फोन कॉल के बारे में बताया, जिसके बाद सिपियोन ने उन्हें बंधक से बातचीत का प्रसारण नहीं करने के लिए कहा।

हेडले ने बताया कि बंदूकधारी इसमें अन्य लोगों के शामिल होने की बात कर रहा था।

हेडले ने बताया, “वे कह रहे थे कि वे मुझे एक पासवर्ड देंगे..मुझे नहीं पता कि इसका क्या मतलब था, यह किस बारे में था। मुझसे बात करने वाले युवक को पीछे से निर्देश दिए जा रहे थे, मैं इन्हें सुन रहा था।”

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending