Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

रेप और सेक्‍सुअल हैरेसमैंट से बचाएगी यह अनोखी ब्रा

Published

on

रेप, सेक्सुसअल हैरेसमैंट, ब्रा, अनोखी ब्रा, भारतीय वैज्ञानिक, मनीषा मोहन, साइंटिस्ट

Loading

नई दिल्ली। देश में रेप और सेक्‍सुअल हैरेसमैंट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए भारतीय साइंटिस्ट ने एक ऐसी ब्रा तैयार की है जो महिलाओं को रेप जैसी महिला हिंसा से जुड़ी वारदातों से बचाएगी।

भारतीय वैज्ञानिक मनीषा मोहन ने एक ऐसी ब्रा तैयारी की है जिसमें सेंसर लगे होंगे। इस ब्रा की यह खासियत होगी कि जो कोई इसे बलपूर्वक हटाने की कोशिश करेगा या फिर इसे खोलने की कोशिश करेगा तो ब्रा से तेज आवाज निकलेगी  ताकि आसपास मौजूद लोग उसे सुनकर महिला की मदद के लिए आ सके।

मनीषा मोहन ने ऐसा अंडरगारमेंट तैयार किया है, जिसमें स्टीकर की तरह का प्रवाहशील स्तर और हाइड्रोशील जेल लगा है।

जैसी ही कोई इस हाइड्रोशील जेल लगे ब्रा को जबरन खींचने की कोशिश करेगा। ये लेयर एक्टिव हो जाएगी। ये फौरन ही महिला यूजर के फोन पर एक अलर्ट भेजेगा।

ब्लूटूथ सिग्नल की मदद से महिला यूजर के फोन पर अलर्ट भेजे जाएंगे। साथ ही उससे तेज आवाजें आने लगेगी, ताकि आसपास के लोगों को पता चल सके।

इसके अलावा वो मुश्किल में फंसी महिला के दोस्तों और संबंधियों को फोन पर फौरन अलर्ट भेज देगा। दोस्तों के साथ-साथ इमरजेंसी नंबर पर फौरन महिला के मुश्किल में होने की सूचना मिल जाएगी।

अगर 30 सेंकेड के अंदर यूजर प्रतिक्रिया नहीं देता तो उसके फोन पर रिकॉर्डेड फोन कॉल और संदेश भेजा जाएगा।

आपको बता दें कि एमआईटी अमेरिका से जुड़ी मनीषा ने इससे पहले भी एक ऐसा ब्रा बनाया था, जो रेप
की कोशिश करने पर आरोपी को बिजली का झटका लगाता है।

उस ब्रा में इलेक्ट्रिक सेंसर लगे हैं जो केवल उसी समय एक्टिव होते हैं जब इस पर असामान्‍य  दबाव
पड़ता है।

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending