Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

रेलवे जल्द दुरुस्त करेगा संचालन व्यवस्था

Published

on

Loading

दिल्ली/लखनऊ। भारतीय रेल पूरी दुनिया में जन सामान्य को यात्रा कराने के मामले में प्रथम स्थान पर है और मालभाड़े में रेल का पूरी दुनिया में चौथा स्थान है। रेल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने का दायित्व रेलवे की पहली प्राथमिकता है। रेलवे का दावा है कि वह बहुत जल्द अपनी संचालन व्यवस्था को दुरुस्त करेगा। रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, इटारसी में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम में आग लगने के बाद से सिग्नलिंग सिस्टमों के पास स्मोक एंड फायर डिटेक्शन सिस्टम लगाया जाएगा।

दिल्ली रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए.के.मित्तल ने कहा कि भारतीय रेल आज भी पुरानी तकनीकी प्रणाली पर काम कर रहा है, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि तकनीकी प्रणाली और तेज रफ्तार वाली ट्रेनों का संचालन कर रेलवे बहुत जल्द अपनी संचालन व्यवस्था को दुरुस्त करेगा।

31वीं गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में शनिवार को उन्होंने कहा था कि इटारसी में आग लगने के बाद से सुरक्षा की दृष्टि से सिग्नलिंग सिस्टमों के पास स्मोक एंड फॉयर डिटेक्शन सिस्टम को लगाया जाएगा। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से अपने को मजबूत बनाते हुए रेल अब टीसीएएस (ट्रेन कोलिजन एवाइडेंस सिस्टम) का इस्तेमाल कर रेलवे अपने यात्रियों की सुरक्षा का वादा करने वाला है।

चेयरमैन ने कहा कि रेलवे के पास तकनीक की कमी है, मगर इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। रेलवे यात्रियों सुविधाओं में होने वाली कमियों को भी जल्द पूरा कर लेगा। आरडीएसओ के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने चल रही 201 योजनाओं को छोड़कर यात्रियों और ट्रेनों की गति सुधारने की तरफ काम करने की सलाह दी। साथ ही आरडीएसओ की योजनाओं और काम की सराहना करते हुए कुछ प्रस्ताव भी दिए।

ट्रेनों के संचालन के समय आने वाली आम परेशानियों पर उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन में गड़बड़ी हो जाने से भी अधिकांश ट्रेन निर्धारित समय से ज्यादा विलंब हो जाती है, जिस दिशा पर काम करने के लिए पेट्रोल कार या की-मैन की जरूरत पड़ती है।

उन्होंने कहा कि इस दिशा में ऐसी मशीनें बनाई जाएं जो रेल ट्रैक पर चलते हुए व्यक्ति की पहचान कर सके। साथ ही मानवरहित क्रॉसिंग पर होने वाले हादसों को लेकर उन्होंने कहा कि 11 हजार मानवरहित क्रॉसिंग को एकदम से खत्म नहीं किया जा सकता। यात्रियों को इस दिशा में जागरूक होने की जरूरत है। साथ ही रेलवे हर साल एक से लेकर डेढ़ हजार मानवरहित क्रॉसिंग को खत्म करने की दिशा में काम कर रहा है।

क्या है टीसीएएस (रेलगाड़ी टक्कर रोधी प्रणाली) :

ट्रेन कोलिजन एवाइडेंस सिस्टम विदेशों में ट्रेन और कारों में सिग्नलिंग सिस्टम के जैसा ही होगा। इससे गाड़ियों को टक्कर होने से पहले से ही सिस्टम पर सूचना मिलने लगेगी और इंजन पहले ही रुक जाएगा, जिससे ट्रेनों को दुर्घटना से बचाया जा सकेगा। ड्राइवर के पास ही एक सिग्नलिंग सिस्टम रहेगा। काफी दूरी पहले से ही सिग्नल-की और आगे से एक ही पटरी पर आने वाली ट्रेनों की जानकारी सिस्टम पर प्रदर्शित होने लगेगी।

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending