Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

रेल बजट के बाद रेलवे क्षेत्र के शेयर लुढ़के

Published

on

रेल-मंत्री,सुरेश-प्रभु,लोकसभा,कंटेनर-कॉर्पोरेशन-ऑफ-इंडिया,इंजीनियर्स,इंडिया,पीपीपी

Loading

मुंबई | रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा लोकसभा में अपना पहला बजट पेश करने के दौरान गुरुवार दोपहर भारतीय रेल से संबंधित कंपनियों के शेयर लुढ़क गए। टेक्समाको रेल ऐंड इंजीनियरिंग, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, कालिंदी रेल निर्माण (इंजीनियर्स), स्टोन इंडिया, टीटागढ़ वैगंस, कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स और सिमको जैसी रेल संबंधित कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही।

हालांकि, इस दौरान हिंद रेक्टीफायर्स और ट्रांसफॉर्मर्स ऐंड रेक्टीफायर्स (इंडिया) के शेयरों में मजबूती रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में रेल के डिब्बों की निर्माता कंपनी टेक्समाको रेल ऐंड इंजीनियरिंग दोपहर 1.20 बजे 6.47 प्रतिशत के साथ 130.20 रुपये पर देखे गए, जबकि बुधवार को कंपनी का शेयर 139.20 रुपये पर बंद हुआ था। कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर बुधवार को 1,573.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गुरुवार को 2.26 प्रतिशत लुढ़क कर 1,538 रुपये पर देखे गए। कालिंदी रेल निर्माण (इंजीनियर्स) का शेयर बुधवार को 140.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में गुरुवार को 6.89 प्रतिशत गिर कर 131.10 रुपये पर देखे गए।

रेल से संबंधित अन्य कंपनी स्टोन इंडिया का शेयर 8.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.85 रुपये पर देखे गए। बुधवार को यह 84.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था। टीटागढ़ वैगंस के शेयरों पर भी बिकवाली दबाव देखा गया। कंपनी का शेयर 4.70 प्रतिशत लुढ़क कर 552 रुपये पर देखे गए। कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स का शेयर 0.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 46.50 रुपये पर देखे गए। कंपनी का शेयर बुधवार को 46.55 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था। सिमको का शेयर बुधवार को 76.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गुरुवार को 6.54 प्रतिशत लुढ़क कर 71.50 रुपये पर देखे गए।

हालांकि, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स (इंडिया) और हिंद रेक्टीफायर्स के शेयरों में मजबूती रही। बीएसई में ट्रांसफॉर्मर्स ऐंड रेक्टीफायर्स (इंडिया) का शेयर 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 188 रुपये पर देखे गए। बुधवार को कंपनी का शेयर 186.50 रुपये पर बंद हुआ था। हिद रेक्टीफायर्स का शेयर बुधवार को 77.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में 1.73 प्रतिशत की मजबूती के साथ 79.20 रुपये पर देखे गए। रेल की माली हालत को दुरुस्त रखने और स्थाई विकास को बढ़ाने के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा विभिन्न प्रस्तावों को निर्धारित करने के बावजूद गुरुवार को दोपहर बाद के कारोबारी सत्र में निवेशकों का रूझान कमजोर बना रहा।

रेल मंत्री ने निवेश बढ़ाने, नए रेल बुनियादी ढांचे के निर्माण और यात्री सुविधाओं में सुधार से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों की घोषणा की। भारतीय रेल विश्व के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है। भारतीय रेल यात्रियों और मालभाड़े की बढ़ रही मांगों को पूरा करने के लिए निवेश और बुनियादी ढांचे में सुधार की कमी से जूझ रही है। बाजार को उम्मीद है कि सार्वजनिक-निजी साझेदारी (पीपीपी) मॉडल के जरिए सरकार के बुनियादी ढांचागत विकास के प्रस्तावों के अनुरूप ही इस बजट से भारतीय रेल में वित्तीय स्थिरता आएगी और रेल के आधुनिकीकरण के लिए निवेश होगा।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending