Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

रेल-बजट : टिकट बुक कराते समय ही चुन सकेंगे भोजन

Published

on

Railways_pantry

Loading

-108 ट्रेनों मिलेगी में ई-कैटरिंग सुविधा

नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को कहा कि रेलवे ने इस वर्ष जनवरी से 108 रेलगाड़ियों में ई-कैटरिंग सुविधा शुरू की है। इसमें यात्रियों की पसंद का ध्यान रखते हुए स्थानीय व्यंजन भी शामिल किए गए हैं। संसद में रेल बजट 2015-16 पेश करते हुए उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों को अपनी पसंद का भोजन चुनने के लिए खानपान के ज्यादा विकल्प दिए जा रहे हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से यात्री टिकट आरक्षित कराते समय यात्रा के दौरान अपने मनपसंद भोजन के लिए ऑर्डर दे सकते हैं। देश की सर्वोत्तम खाद्य श्रृंखला को इस परियोजना में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

रेल मंत्री ने कहा कि यात्रियों की प्रतिक्रिया के आधार पर इस सुविधा को अधिक से अधिक रेल गाड़ियों में लागू किया जाएगा। यात्रियों को बेहतर गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध कराने के लिए निर्दिष्ट मंडलों में बेस किचन स्थापित करने का भी इरादा है, जिन्हें अत्यंत विश्वसनीय एजेंसियों द्वारा चलाया जाएगा।

इस समय रेलवे स्टेशनों में वाटर-वैंडिंग मशीन बहुत कम संख्या में हैं। अधिकांश रेलवे स्टेशनों पर वाटर-वैंडिंग मशीन लगाए जाएंगे। इससे कम कीमत पर यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होने के साथ-साथ यह पहल पर्यावरण के अनुकूल होगी।

उत्तर प्रदेश

दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।

इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending