Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

रेल सेवाएं दूसरे दिन भी प्रभावित, 10 गाड़ियां रद्द

Published

on

Loading

भोपाल| मध्य प्रदेश में पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी जंक्शन के रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) सिग्नल सिस्टम में बुधवार को लगी आग के कारण गुरुवार को दूसरे दिन भी यहां रेल यातायात प्रभावित है। कई रेलगाड़ियां जहां परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं, वहीं गुरुवार को 10 यात्री गाड़ियां रद्द रहेंगी। इटारसी जंक्शन के आरआरआई में बुधवार की सुबह आग लग गई थी। आग पर लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया। इससे दिल्ली-मुम्बई मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है, क्योंकि आरआरआई के जरिये ही गाड़ियों की आवाजाही निर्धारित होती है। कई गाड़ियां घंटों की देरी से चल रही हैं।

पश्चिम मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया है कि इटारसी के आरआरआई में लगी आग के बाद रेल सेवा में सुधार के प्रयास जारी हैं।

इटारसी अग्निकांड के चलते गुरुवार को गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12061 हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12159 अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11472 जबलपुर-इंदौर ओवर नाईट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11471 इंदौर-जबलपुर ओवर नाईट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22187 हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी, गाड़ी संख्या 22188 जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस रद्द रहेंगी। वहीं गाड़ी संख्या 18237 बिलासपुर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के बजाए शहडोल-कटनी मुड़वारा-मालखेड़ी-आगासोद-झांसी मार्ग से जाएगी।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending