Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

‘रॉकेट वैज्ञानिक होकर भी जमीन से जुड़े थे कलाम’

Published

on

Loading

चेन्नई| द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के नेता एम. के. स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम भले ही रॉकेट वैज्ञानिक थे, लेकिन जमीन से जुड़े हुए थे। स्टालिन ने यहां एक बयान में कहा, “अब्दुल कलाम ईमानदारी, सादगी और बुद्धिमता का अद्वितीय उदाहरण थे। वह एक ऐसे रॉकेट वैज्ञानिक थे जो जमीनी हकीकत से जुड़े हुए थे।”

स्टालिन के मुताबिक, युवाओं और बच्चों के लिए कलाम की प्रेरणादायक बातों ने उन्हें अपने लिए और देश के लिए बड़ा सोचने और बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया।द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने कहा कि कलाम का निधन बेहद दुखद खबर थी।

करुणानिधि ने एक संदेश में कलाम के साथ गुजारे पलों को याद किया और उनके परिवार, दोस्तों और देश के युवाओं के प्रति संवेदना जताई।पट्टाली मक्काल काची (पीएमके) के संस्थापक एस. रामादास ने कहा कि कलाम ने सादगीपूर्ण और सिद्धांतों वाला जीवन जिया।उन्होंने कहा, “वह जब राष्ट्रपति के पद पर थे, तब भी अपने रिश्तेदारों को उन्होंने राष्ट्रपति भवन में नहीं रखा था।”

प्रादेशिक

विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।

80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन

अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।

कितने रुपये की पेशन मिलती है?

अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।

Continue Reading

Trending