Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

रोजगार पोर्टल ने जुटाए 1.0 करोड़ डॉलर

Published

on

बेंगलुरु,अग्रणी रोजगार पोर्टल 'बाबाजॉब डॉट कॉम,आस्ट्रेलिया की ऑनलाइन प्लेसमेंट सेवा प्रदाता कंपनी, 'सीक लिमिटेड' से 1.0 करोड़ डॉलर,ग्रेघोस्ट वेंचर्स',बांग्लादेश, ब्राजील, चीन, मैक्सिको

Loading

बेंगलुरु | देश के अग्रणी रोजगार पोर्टल ‘बाबाजॉब डॉट कॉम’ ने अपनी विस्तार योजनाओं के लिए आस्ट्रेलिया की ऑनलाइन प्लेसमेंट सेवा प्रदाता कंपनी ‘सीक लिमिटेड’ से 1.0 करोड़ डॉलर (64 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। ‘बाबाजॉब डॉट कॉम’ ने शनिवार को यहां जारी बयान में कहा, “हम अपनी टीम के विस्तार, ब्रांड को मजबूत करने, मोबाइल एप्लिकेशन के निर्माण और टेलीफोन सेवाओं के सुधार के लिए दूसरे दौर की फंडिंग से इस पूंजी का इस्तेमाल करेंगे।”

कंपनी की नई सेवाओं, जैसे ‘मिस्ड कॉल फॉर जॉब्स’ और ‘रैपिडहायर’ की मदद से उपयोगकर्ता अपनी स्थानीय भाषा में निशुल्क कॉल, मोबाइल एप्प और वेबसाइट के जरिए अपने रोजगार प्रोफाइल को पंजीकृत करा सकते हैं। पहले दौर के धन संचयन में पोर्टल ने 2012 में ‘ग्रेघोस्ट वेंचर्स’ और ‘खोसला इंपेक्ट’ से एक अनिर्दिष्ट राशि जुटाई है। ‘सीक’ और इसकी संबंद्धित कंपनियां अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, ब्राजील, चीन, मैक्सिको, न्यूजीलैंड और दक्षिणपूर्व एशिया में सबसे बड़ी वैश्विक ऑनलाइन रोजगार प्रदाता कंपनियां हैं।

IANS News

धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजा शुभकामना

Published

on

Loading

मध्य प्रदेश। सनातन की हुंकार! ये शब्द हैं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के। धीरेन्द्र शास्त्री आज से सनातन एकता यात्रा पर निकले हैं। उन्हें देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से शुभकामान संदेश भी मिल रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव समेत अन्य कई दिग्गजों ने धीरेन्द्र शास्त्री को शुभकामना संदेश भेजा है। धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू हो गई है जो कि 29 नवंबर तक चलेगी।

आपने कहा हिंदुओं की बड़ी ताकत है बाबा बागेश्वर?

खेसारी लाल यादव ने कहा कि पहले हम मध्य प्रदेश को जानते थे लेकिन आज हम बागेश्वर को पहले जानते हैं बाद में मध्य प्रदेश को। यह करम है बाबा का आपके कर्म से आपको दुनिया जानने लगी सबसे बड़ी कमाई हुई है। आज जिस मिट्टी में आप पैदा हुए उसी मिट्टी को आपकी वजह से पहचाना जा रहा है।

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ‘सनातन हिंदू एकता यात्रा’ के लिए शुभकामना संदेश भेजा है। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के बेबाक अंदाज की सराहना करते हुए उनसे वीडियो कॉल के माध्यम से बात की है। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि उनकी शुभकामनाएं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के साथ हैं। उनकी कामना है कि धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन एकता यात्रा सकुशल संपन्न हो।

Continue Reading

Trending