खेल-कूद
रोसू टेस्ट : आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया
रोसू (डेमिनिका) | आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को विंडसर पार्क मैदान पर पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन मेजबान वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरी पारी में कैरेबियाई टीम के 216 रनों पर सिमट जाने के बाद आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 47 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (28) का विकेट खोकर हासिल कर लिया।
अपना पहले टेस्ट में ही 130 रनों की शानदार पारी खेलने वाले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम वोग्स को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। वोग्स की बदौलत आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज द्वारा पहली पारी में बनाए 148 रनों के जवाब में 318 रन बनाए और 170 रनों की बड़ी बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा।
बहरहाल, मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 25 रनों से आगे खेलने उतरी कैरेबियाई टीम के लिए शेन डॉवरिक (70) और मार्लन सैमुअल्स (74) ने महत्वपूर्ण पारियां खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी के टूटने के बाद हालांकि कैरेबियाई टीम का मध्यम और निचला क्रम लड़खड़ा गया और पूरी टीम 216 पर सिमट गई। आस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने चार सफलताएं हासिल की। मिशेल जानसन, जोस हाजेलवुड और नेथन ल्योन को दो-दो विकेट मिले।
खेल-कूद
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।
दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।
विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद4 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल9 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद10 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद7 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज