Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लखनऊ: कृषि भवन में लगी आग, कई दस्तावेज खाक

Published

on

Loading

लखनऊ। लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र में स्थित कृषि भवन की दूसरी मंजिल में गुरुवार सुबह आग लगने से कई दस्तावेज खाक हो गए। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाडिय़ों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद में आग पर काबू पाया। आग में विभाग के कई अहम दस्तावेज जलकर खाक हो गए। फिलहाल, आग लगने का प्रत्यक्ष कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, हजरतगंज थाना क्षेत्र के मदन मोहन मालवीय मार्ग पर स्थित कृषि भवन के दूसरी मंजिल के कमरा नंबर 119 में आग लग गई, जिसकी चपेट में अन्य कमरे भी आ गए। कर्मचारियों ने धुंआ उठता देख शोर मचाया, जिसके बाद लोगों ने पुलिस और दमकल दल को सूचना दी।

पुलिस और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस की माने तो आग लगने का प्रत्यक्ष कारण पंखे में हुआ शार्ट सर्किट है।

पुलिस का कहना है कि आग लगने से कमरे में रखे कई अहम दस्तावेज और कीमती सामान जल गए। हालांकि, आग लगने के कारण कितने का नुकसान हुआ और कौन से महत्वपूर्ण दस्तावेज जले हैं, इसकी जांच की जा रही है।

Continue Reading

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending