प्रादेशिक
लखनऊ के चौक डकैती कांड के तार रायबरेली से जुड़े, दो अरेस्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के चौक थाना क्षेत्र के बहोरनटोला स्थित मुकुंद ज्वेलर्स से करोड़ों की हुई डकैती का खुलासा करते हुए पुलिस ने रायबरेली से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए युवकों के पास से करीब एक किलो ज्वेलरी बरामद की गई है।
पुलिस का कहना है कि दोनों ने लूट की घटना में शामिल होने की बात कबूल कर ली है। गिरफ्त मे आए अभियुक्तों ने लूटकांड में कुल सात लोगों के शामिल होने की बात बताई है।
एसएसपी लखनऊ मंजिल सैनी ने बताया, “रायबरेली की लालगंज थाना पुलिस ने मुखबिर की खास सूचना पर मंगलवार देर रात उमरामऊ निवासी हरविलास सिंह व देवगांव निवासी राजबहादुर लोध को गिरफ्तार किया गया। दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों ने चौक में हुई डकैती की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है।”
पुलिस ने उनकी निशानदेही पर करीब एक किलो ज्वेलरी भी बरामद करने का दावा किया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद राजधानी से अपराध शाखा की टीम भी पूछताछ के लिए रायबरेली पहुंची। इसके साथ ही इलाहाबाद पुलिस ने भी हाल में हुई लूट की घटनाओं के बारे में जानकारी करने के लिए लालगंज कोतवाली पहुंचकर पूछताछ की।
बीते रविवार चौक थानाक्षेत्र के गोल दरवाजे के पास मुकुंद ज्वेलर्स के यहां नकाब पहने करीब सात बदमाशों ने धावा बोला और दुकान के अंदर बैठे प्रवीण को सारा सामान बाहर निकालने को कहा। विरोध करने पर प्रवीण को बंदूक के बट से घायल कर दिया। वहीं बेटे दिपांशु के पैर में गोली मार दी।
अचानक हुए हमले से दुकान में मौजूद कर्मचारी व व्यापारी शोर मचाकर भाग गए। बदमाश करीब 40 किलो सोना और करीब 13 करोड़ रुपये कैश लूट ले गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर तीन बदामाशों की फोटो भी जारी की थी। अब इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस घटना में लिप्त अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।
दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।
-
आध्यात्म20 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म20 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन17 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में