Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लखनऊ-बहराइच रोड पर डंपर पलटा, 7 मजदूर की मौत, कई घायल

Published

on

Loading

बहराइच। उत्तर प्रदेश में लखनऊ-बहराइच मार्ग पर जरवल रोड और घाघरा घाट के बीच एनएच28 सी पर निर्माणाधीन पुलिया पर कानपुर से बहराइच की तरफ आ रहे गिट्टी से लदे डंपर के पलटने से भीषण हादसा हुआ, जिसमें 7 मजदूरों की मौके पर ही दबकर दर्दनाक मौत हो गई। अन्य चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये मजदूर लखनऊ से बहराइच अपने गांव में वोट डालने के लिए डंपर पर सवार होकर निकले थे। ये सभी मजदूर खैरीघाट थाना क्षेत्र के सानारगढ़ी मधवापुर, रायपुर गांव के निवासी बताएं जा रहे हैं।

इस भीषण हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गिट्टी के अंदर दबे मृतक मजदूरों को बाहर निकाला। सभी सातों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया गया है। मामले के अनुसार, कानपुर से बहराइच के लिए गिट्टी से लदी डंपर रवाना हुई थी। यह डंपर सुबह करीब 4 बजे के आसपास लखनऊ पहुंचा, जहां कई मजदूर बहराइच जाने के लिए वाहन का इंतजार करते हुए नजर आएं। बताया जा रहा है कि लगभग एक दर्जन से अधिक मजदूर गिट्टी से लदी डंपर पर गिटटी के ऊपर ही बैठकर बहराइच के लिए रवाना हो लिए।

परिजनों की मानें तो चुनाव में वोट डालने के लिए ही सुबह निकल लिए थे, लेकिन जैसे ही डंपर लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर जरवल रोड और घाघरा घाट के बीच पहुंची। वैसी से जरवलरोड थाना क्षेत्र अंतर्गत निमार्णाधीन पुलिया पर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे डंपर के ऊपर बैठे सभी मजदूर दब गए।

घटना की सूचना पर जरवलरोड थानाध्यक्ष धनंजय सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुचकर स्थानीय लोगों की सहायता से गिट्टी के अंदर दबे लोगों को निकाला। गिट्टी के अंदर अभी भी कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। सभी मजदूर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया गया है।

डंपर के नीचे दबकर 7 लोगों की मौत हो गई, जिसमें खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर गांव निवासी मायाराम 35 पुत्र जियालाल, राजकुमार 20 पुत्र चंद्रभाल, ओमप्रकाश 34 पुत्र केशवराम व रामनरेश 37 पुत्र अज्ञात निवासी दौलतपुर थाना रूपइडीहा के रूप में शिनाख्त हुई, जबकि चैतू 35 पुत्र मूले निवासी बांसगढ़ी थाना खैरीघाट व इंद्रसेन 30 पुत्र इश्वरदीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों ने भी बताया कि वह अपने गांव में वोट डालने के लिए बहराइच आ रहे थे, लेकिन घाघरा व जरवल के बीच ये हादसा हो गया।

IANS News

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा ने शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘पद्म विभूषण’ मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.” सपा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हम सबके आदर्श ‘पद्म विभूषण’ श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर शत शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ एक्स ‘ पर पोस्ट पर कहा, समाजवादी पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमनI

 

Continue Reading

Trending