प्रादेशिक
लखनऊ में इग्नू की कार्यशाला 21 जुलाई को
लखनऊ। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) शोध छात्रों के लिए बौद्धिक संपदा अधिकारों पर 21 जुलाई को एक विशेष कार्यशाला का आयोजन करेगा। लखनऊ विश्वविद्यालय के सहयोग से मालवीय सभागार, एलयू में आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य वैज्ञानिक एवं सामाजिक विषयों पर शोध कर रहे छात्रों को बौद्धिक संपदा एवं इससे जुड़े हुए मुद्दों से छात्रों को अवगत कराना है। कार्यशाला में पंजीकरण नि:शुल्क है। अब तक 250 से भी अधिक विभिन्न वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्रों एवं विश्वविद्यालय के अनेक संकायों के शोध छात्रों ने अपना पंजीयन करा लिया है।
इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह ने बताया कि बौद्धिक संपदा किसी भी शोध छात्र के लिए अमूल्य होती है तथा उसे अपनी इस संपदा से जुड़े अधिकारों तथा उनकी रक्षा के संबंध में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस गहन एवं समकालीन विषय के महत्व को समझते हुए इग्नू ने इस कार्यशाला की परिकल्पना की है, जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा पेटेंट, कॉपीराइट एवं संबंधित अधिकारों, पादप विविधता संरक्षण तथा बौद्धिक संपदा अधिकारों के प्रबंधन पर विशेष जानकारी प्रदान की जाएगी।
क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इग्नू बौद्धिक संपदा पर स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स संचालित करता है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को इस विषय की बुनियादी संकल्पनाओं से परिचित करान तथा संबंधित मुद्दों पर विशेषज्ञता विकसित करना है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी में सृजनात्मक कार्य कर रहे लोगों के लिए अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि नई प्रौद्योगिकी का सृजन करने और विश्व में व्यापार का विस्तार करने के लिए पेटेंट बौद्धिक संपदा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण रूप है।
सहायक क्षेत्रीय निदेशक अंशुमान उपाध्याय ने बताया कि यह कार्यशाला विचारों के संगम के रूप में होगी, क्योंकि इसमें विभिन्न वैज्ञानिक संस्थानों, अकादमिक संस्थानों तथा मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के शोध छात्र अपने अनुभवों एवं बौद्धिक संपदा से जुड़ी चुनौतियों पर एक सार्वजनिक मंच से विचार मंथन करेंगे। इसके अलावा शोध छात्रों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान होगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के लिए पंजीकरण 20 जुलाई की शाम 5 बजे तक चलेगा। इच्छुक अभ्यर्थी पंजीकरण आवेदनपत्र इग्नू या लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर लखनऊ स्थित क्षेत्रीय केंद्र को ई-मेल कर सकते हैं।
अन्य राज्य
हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल
बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।
हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां
बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख