Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

लखनऊ में खून का काला कारोबार बेनकाब, कोहली ब्लड बैंक सील

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में नाबालिगों के खून के काले कारोबार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। केजीएमयू से महज चंद कदमों की दूरी पर चौक स्थित कोहली ब्लड बैंक में यह कारोबार चल रहा था। इसके लिए दलालों का रैकेट सक्रिय था, जो नाबालिगों को महज 500 रुपये का लालच देकर ब्लड बैंक पहुंचाता था। ब्लड बैंक का स्टाफ रिकॉर्ड में उम्र की हेराफेरी कर खून निकालता और निजी अस्पतालों को सप्लाई करता।

सामने आया है कि यहां से रोजाना 14 से 17 यूनिट ब्लड निजी अस्पतालों को सप्लाई होता था। यह नापाक कारोबार करने वाले कोहली ब्लड बैंक को शुक्रवार को सील कर दिया गया है। ब्लड बैंक के मैनेजर वीके भटनागर, लैब टेक्नीशियन संतराम यादव को पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चौक पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर संजय यादव की तरफ से मालिक डॉ. वीके कोहली, उनकी पत्नी डॉ. चित्रा कोहली, मैनेजर वीके भटनागर, लैब टेक्नीशियन संतराम यादव, विजय कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी, हेराफेरी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एफआईआर में चार दलालों का भी नाम है। पुलिस इनकी तलाश में दबिश दे रही है।

पुलिस छापे की सूचना मिलने के बाद ब्लड बैंक में स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए। जब उन्हें खून के काले कारोबार का पता चला तो भड़क गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। बैंक के शीशे तोड़ डाले। पता चला है कि ब्लड बैंक एक यूनिट खून के बदले मरीजों से आठ हजार रुपये तक वसूलता था। डोनर रजिस्टर में नाम, पते व उम्र गलत लिखे जाते। मेडिकल ऑफिसर के कॉलम में सिर्फ लाइन खींच दी जाती।

इस गंदे खेल का खुलासा चौक के ही दो युवकों शक्ति साहू और अनंत अग्रवाल की जागरूकता से हुआ। दोनों ने शुक्रवार को सपा की युवजन सभा के प्रदेश महासचिव मनीष यादव को इसकी जानकारी दी। उन्होंने खून बेचने वाले नाबालिगों से बात की तो एक बड़ा रैकेट सक्रिय होने का खुलासा हुआ। उन्होंने चौक पुलिस, सीएमओ और जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस और सीएमओ की टीम ने ब्लड बैंक में छापा मारा।

Continue Reading

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending