Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लखनऊ में नारी शक्ति सम्मान-2015 का हुआ आयोजन

Published

on

Loading

लखनऊ। APN News और ENC (EN Communication Pvt Ltd) के प्रयास से लखनऊ में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में नारी शक्ति सम्मान-2015 का आज आयोजन किया गया। इस समारोह में नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति के मिशन पर महिला फ़ुटबाल टूर्नामेंट-2015 का भी आगाज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फ़ुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया,साथ ही खेलों में महिलाओं के बेहतरीन योगदान के लिए 8 महिला खिलाडियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एपीएन टीम को इस आयोजन के लिए बधाई दी और खुलेमंच से कहा की सरकार हमेशा ही खिलाडियों के साथ खड़ी है। अखिलेश ने साफ़ कहा की समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो की खिलाड़ियों का सबसे ज्यादा सम्मान करती है। और जहां तक महिला खिलाड़ियों की बात है तो सपा सरकार हमेशा ही महिलाओं के साथ खड़ी है।सूबे के मुखिया ने साफ़ कहा की उन्होंने कई खिलाड़ियों को यश भारती सामान दिया है और आगे भी कई खिलाडियों को सम्मानित करेंगे। हालांकि अखिलेश ने कुस्ती को समाजवादियों का पसंदीदा खेल बताया।

मुख्यमंत्री द्वारा सम्मान पाने वाली पूर्व फूटबाल खिलाड़ी सोना चौधरी ने इस आयोजन की जमकर सराहना की। सोना ने साफ़तौर कहा की ऐसे आयोजनो से महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है। और एपीएन ने आज इस नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम का आयोजन करके महिला खिलाड़ियों की हौसला अफ़ज़ाई की है जिसके लिए एपीएन की टीम बधाई की पात्र है।

नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति जैसे कार्यक्रम का आयोजन करने वाली एपीएन न्यूज़ चैनल की मुख्य संपादक राजश्री राय ने इस मौके पर आज की खबर से ख़ास बातचीत करते हुए कहा की उन्होंने ऐसा आयोजन महिला खिलाडियों के उत्साह को बढ़ाने के लिए किया है। और वो हमेशा से ही नारियों के उत्थान के बारे में सोचती रही है और अब एपीएन हर साल ऐसे कार्यक्रम करती रहेगी जिससे महिला खिलाडियों का हौसला बढ़ता रहे। हालांकि राजश्री का कहना है की पहले हमारे देश में एक उम्र हो जाने के बाद लड़कियों को बंधन में रख दिया जाता था लेकिन अब कुछ वक्त बदला है। और लडकियां आगे आई हैं लेकिन जरुरत है उन्हें और भी स्वावलम्बी बनाने की और उनका मानना है की ऐसे आयोजनो से महिला और भी आगे बढ़ेंगी।

इस मौके पर एपीएन के मैनेजिंग एडिटर विनय राय ने बताया की ईपीएन न्यूज़ हमेशा ही कुछ ना कुछ सोशल एक्टिविटी करता रहता है। और हमारे देश में महिला खिलाड़ियों को हौसला देने की जरुरत है और यही वजह रही के हमने नारी शक्ति सम्मान-2015 और नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति मिशन के तहत ये आयोजन किया।

आप को बतादे की दो दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में 11 महिला फुटबाल टीम हिस्सा ले रही हैं, जिसमें 9 महिला फ़ुटबाल टीम लखनऊ के अलग अलग कालेजों की हैं जबकि 2 महिला फुटबाल टीम राज्य स्तर की हैं। हालांकि आयोजन के पहले दिन मुख्यमंत्री द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली रेसलर अलका तोमर, मशहूर बास्केटबाल खिलाडी प्रशांति सिंह, बैडमिन्टन खिलाडी रिया मुखर्जी, एथलीट सुमन देवी यादव, तायक्वांड़ो खिलाडी अदीबा अख्तर, पूर्व फुटबाल खिलाडी सोना चौधरी उर्फ़ बबिता राठी, मशहूर पूर्व हाकी खिलाडी रज़िया ज़ैदी, तैराक पुष्पा मिश्रा जैसी देश और प्रदेश को खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर एपीएन न्यूज़ चैनल के मैनेजिंग एडिटर विनय राय यूपी सरकार की तरफ से पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह और ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभार) अरविन्द सिंह गोप भी मौजूद रहे।

18+

जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई

Published

on

Loading

नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।

बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।

बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।

ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।

Continue Reading

Trending