Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

लखनऊ मेट्रो के स्टेशनों पर होगी लिफ्ट व एक्सलेटर की व्यवस्था

Published

on

lucknow metro

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने निर्देश दिए हैं कि लखनऊ मेट्रो में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशनों में यात्रियों के आवागमन की सुविधा हेतु सीढि़यों के साथ-साथ लिफ्ट और एक्सलेटर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि वृद्ध नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश में निर्माणाधीन 100 शैय्या चिकित्सालयों एवं ट्रॉमा सेंटरों को निर्धारित अवधि में क्रियाशील कराने हेतु आवश्यकतानुसार पदों का सृजन तथा उपकरणों की खरीद निर्धारित मानक के अनुसार करने के लिए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जाए।

मुख्य सचिव मंगलवार को शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय में प्रोजेक्ट मानीटरिंग ग्रुप बैठक की अध्यक्षता करते हुए लखनऊ मेट्रो, निर्माणाधीन शैय्या चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटरों तथा फोर लेन सड़कों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन निर्माणाधीन शैय्यायुक्त चिकित्सालय एवं ट्रॉमा सेण्टरों के निर्माण कार्य 75 प्रतिशत पूर्ण हो चुके हैं, उनके लिये पद सृजन की कार्यवाही यथाशीघ्र सुनिश्चित कराने के साथ-साथ आवश्यक उपकरणों की खरीद हेतु आगामी 01 माह में नियमानुसार निविदा आमंत्रित करने की कार्यवाही पूर्ण करा ली जाए।

मुख्य सचिव रंजन ने जिला मुख्यालयों को फोर लेन सड़कों से जोड़े जाने के कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्धारित अवधि में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित अभियंताओं को निर्देश दिये कि निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के साथ फोर लेन सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर सम्बन्धित अभियंताओं को चिन्हित कर दण्डित किया जायेगा।

बैठक में प्रमुख सचिव आवास श्री सदाकांत, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अरविन्द कुमार, सचिव मुख्यमंत्री श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, एन0एच0एम0 मिशन निदेशक श्री अमित कुमार घोष, सचिव लोक निर्माण श्री अजय शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

मुख्य समाचार

बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।

विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।

Continue Reading

Trending