Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लखनऊ : 2 गुटों में हिंसक झड़प, 3 घायल

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के पारा इलाके में सोमवार की दोपहर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, पथराव व गोलीबारी हुई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक लाइसेंसी राइफल बरामद की है। दोनों गुटों की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

पारा के सरोसा-भरोसा गांव में रहने वाला पप्पू यादव सोमवार को अपने मकान में पश्चिम की तरफ दरवाजे का निर्माण करवा रहा था। गद्दी पक्ष के लोगों को जब दरवाजा बनाने का पता चला तो वे लोग वहां पहुंचे और पश्चिम की तरफ की जमीन अपनी बताते हुए दरवाजा बनाने का विरोध किया। इसके बाद देखते ही देखते यादव व गद्दी पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए।

दोनों तरफ से जमकर मारपीट, हंगामा व पथराव होने लगा। आरोप है कि गद्दी पक्ष के कुछ लोग असलहा लेकर वहां आ गए और उन लोगों ने कई राउंड फायरिंग की। अचानक फायरिंग की वारदात से गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी वहां से भागे, मगर उनकी एक राइफल छूट गई। पुलिस ने राइफल को अपने कब्जे में ले लिया है।

एसओ (पारा) अशोक यादव ने कहा कि इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending