Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

लघु-बजट फिल्मों की मदद करना चाहते हैं नवाजुद्दीन

Published

on

navazuddin

Loading

नई दिल्ली| फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आशा है कि व्यावसायिक फिल्मों में काम करके वह अपनी छोटी बजट की फिल्मों की मदद कर सकेंगे। नवाजुद्दीन की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ इस शुक्रवार सिनेमाघरों में आ रही है, जिसमें उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान और करीना कपूर के साथ काम किया है।

नवाजुद्दीन ने फिल्म के प्रचार के दौरान दिल्ली में मंगलवार को बताया कि उनकी योजना छोटे बजट की फिल्मों को मदद करने की है।उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मैं व्यावसायिक फिल्मों में काम कर रहा हूं, क्योंकि यदि सलमान खान के प्रशंसकों में से पांच फीसदी लोग भी मेरी छोटी बजट वाली फिल्में देखने सिनेमाघर जाएंगे, तो फिल्म हिट हो जाएगी।”

नवाजुद्दीन, सलमान, करीना, निर्देशक कबीर खान, गायक मीका सिंह, अदनान सामी, जुबिन नौटियाल और फिल्म निर्माण कंपनी ‘सलमान खान फिल्म्स’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमर बुटाला के साथ फिल्म के प्रचार के लिए नई दिल्ली में मौजूद थे।

‘मिस लवली’ और ‘द लंचबॉक्स’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी प्रतिभा साबित करने के बाद नवाजुद्दीन ने ‘बदलापुर’ और ‘किक’ जैसी बड़े बैनर की बड़ी बजट फिल्मों में काम किया। इस समय उनके पास बड़े बजट की और भी फिल्में हैं, जिनमें शाहरुख खान की मुख्य भूमिका वाली ‘रईस’ भी शामिल है।

 

नेशनल

मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थी। एम्स में उन्हें भर्ती करवाया गया था। शारदा सिन्हा को बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता था।

गायिका शारदा सिन्हा को साल 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर, 1952 को सुपौल जिले के एक गांव हुलसा में हुआ था। बेमिसाल शख्सियत शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के अलावा भोजपुरी कोकिला, भिखारी ठाकुर सम्मान, बिहार रत्न, मिथिलि विभूति सहित कई सम्मान मिले हैं। शारदा सिन्हा ने भोजपुरी, मगही और मैथिली भाषाओं में विवाह और छठ के गीत गाए हैं जो लोगों के बीच काफी प्रचलित हुए।

शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थीं। सोमवार की शाम को शारदा सिन्हा को प्राइवेट वार्ड से आईसीयू में अगला शिफ्ट किया गया था। इसके बाद जब उनकी हालत बिगड़ी लेख उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। शारदा सिन्हा का ऑक्सीजन लेवल गिर गया था और फिर उनकी हालत हो गई थी। शारदा सिन्हा मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन स्थिति में थीं।

 

Continue Reading

Trending