Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लव मैरिज का हुआ खौफनाक अंत, घर से बहकर गली में बिखरा था लड़की का खून ही खून

Published

on

Loading

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में दहेज़ की मांग पूरी न होने पर एक युवक ने अपने परिवारवालों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। दोनों ने नौ महीने पहले ही लव मैरिज की थी। लड़के की यह दूसरी शादी थी। पहली पत्नी से उसका तलाक हो चुका था।

मिली जानकारी के मुताबिक़, टिब्बा रोड कर्मसर कॉलोनी की रहने वाली अनु रानी ने रणजीत राणा से नौ महीने पहले लव मैरिज की थी। दोनों के बीच कुछ दिनों तक तो सब ठीक रहा लेकिन बाद में उसके ससुरालवालों ने उसे दहेज़ के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके बाद 5 लाख के दहेज़ की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने पीट पीटकर विवाहिता की हत्या कर दी और शव को सीएमसी हॉस्पिटल में छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने अनु की माता नीतू की शिकायत पर अनु के पति रणजीत राणा और सास जसवीर कौर पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मृतका की मां ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे मृतका ने फोन कर कहा कि उसकी सास उसे पीट रही है। करीब 4:15 बजे अनु की सास के मोबाइल से किसी ने फोन कर बताया कि अनु को चोट लगी है।

वह तुरंत अनु के घर पहुंची तो देखा की घर के बाहर गली में भी काफी ब्लड पड़ा था और पड़ोसी उसे साफ कर रहे थे। लड़की की मां जब ससुराल पहुंची तो वहां पता चला कि पति रणजीत पड़ोसी की मदद से अनु को डॉक्टर के पास ले गया है। सीएमसी हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि अनु की मौत हो चुकी है। इसी बीच बुलेट CMC में ही छोड़ कर रणजीत फरार हो गया और उसकी फैमिली घर को ताला लगाकर गायब हो गई। उधर, पुलिस ने रणजीत और उसकी मां पर दहेज़ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending