Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

लागोरी का नेशनल ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम 28 से भोपाल में

Published

on

Loading

नई दिल्ली| स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) ने जनप्रिय खेल लागोरी को स्कूली खेल कार्यक्रम में शामिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए भोपाल में 28 से 30 अक्टूबर तक राष्ट्रीय स्तर का ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने का फैसला किया है। एजीएफआई अध्यक्ष महाबलि सतपाल द्वारा जारी सूचना के मुताबिक देश भर में एसजीएफआई के सम्बद्ध इकाइयों को इस खेल के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए इस ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेने का निर्देश दिया गया है।

एजीएफआई ने सभी इकाइयों को भेजे गए पत्र में कहा है कि नए खेल लागोरी के बारे में जानने के लिए सभी इकाइयों को इस ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेना अनिवार्य है और इस दिशा में कदम उठाते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दो लोगों को 28 से 30 तक होने वाले इस कार्यक्रम के लिए भोपाल भेजना होगा।

इस ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम की मेजबानी मध्य प्रदेश पब्लिक इंस्ट्रक्शन निदेशालय और एमेच्योर लागोरी फेडरेशन ऑफ इंडिया की दी गई है। निदेशालय को इस कार्यक्रम के लिए भोपाल पहुंचने वाले लोगों के रहने, खाने की व्यवस्था करनी होगी। इस कार्यक्रम में शरीक होने वाले लोगों की उम्र 42 साल के कम होनी चाहिए और उनके आने-जाने का खर्च उनकी सम्बंधित संघ वहन करेगा।

एमेच्योर लागोरी फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव संतोष प्रह्लाद गुरव ने कहा कि लोगारी भारत का एक प्रचीन और पारंपरिक खेल है और इस कारण इस खेल के नियमों की जानकारी इस खेल से जुड़ने वाले संघों के अधिकारियों और कोचों को होनी चाहिए, तभी यह खेल आगे बढ़ सकेगा। गुरव ने कहा कि एसजीएफआई ने इस ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से सभी राज्यों में स्थित इस खेल से जुड़े संघों को इसके बारे मे जानने का बेहतरीन प्लेटफार्म प्रदान किया है।

यह खेल देश भर में लोकप्रिय है और अलग-अलग नामों से खेला जाता है। इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं लेकिन इसे एक प्लेटफार्म के माध्यम से आगे ले जाने की जरूरत है और एसजीएफआई का यह प्रयास इस दिशा में निश्चित तौर पर लाभकारी साबित होगा। इस ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे में अधिक जानकारी के लिए मध्य प्रदेश पब्लिक इंस्ट्रक्शन विभाग के उप-निदेशक आलोक खरे से सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा इसी विभाग के आरपी सेन और बीबी सक्सेना तथा एमेच्योर लागोरी फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव संतोष प्रह्लाद गुरव (मोबाइल-07387900908) से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

 

 

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending