Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लापता मंत्री पर सवाल टाल गए पारसेकर

Published

on

पणजी,गोवा,मुख्यमंत्री-लक्ष्मीकांत-पारसेकर,मंत्री-फ्रांसिस्को,जीवीपी,भाजपा,मोबाइल

Loading

पणजी | गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने शुक्रवार को पूर्व पुरालेख और पुरातत्व मंत्री फ्रांसिस्को उर्फ मिक्की पचेको का पता लगाने में अधिकारियों की असमर्थता के सवाल पर पल्ला झाड़ लिया है। स्थानीय पुलिस ने मंत्री को भगोड़ा घोषित करने के लिए निचली अदालत में याचिका दायर की है। मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में पारसेकर ने कहा कि मंत्रिमंडल के एक सदस्य के कथित अनाचार का रहस्यमय संदेश चारों तरफ फैला हुआ है, जिसके कारण उनके पूरे 12 सदस्यीय मंत्रिमंडल को लेकर संदेह पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे आक्षेप को एक गंभीर मामला माना जा रहा है।

इससे पहले पारसेकर ने स्वीकारा था कि पचेको को पुलिस नहीं ढूंढ़ पा रही है। सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले महीने 2006 के हमले से संबंधित मामले में पचेको को दोषी करार दिया है। पारसेकर ने कहा, “उनसे संपर्क नहीं हो रहा है, यह सच है। कानून की नजर में सभी समान हैं और इसलिए कानून अपना काम करेगा। अगर वह अभी मंत्री होते, यह अलग मामला होता, उन्हें अलग किस्म की सुरक्षा मिली होती। मंत्रिमंडल से हट जाने के बाद कानून को अपने तरीके से काम करे। मैं हस्तक्षेप नहीं करूंगा।” दक्षिण गोवा के कोल्वा पुलिस थाने के अधिकारी पचेको को भगोड़ा घोषित किए जाने को लेकर निचली अदालत जा चुके हैं, क्योंकि पिछले सात दिनों के दौरान वे पचेको को गिरफ्तारी वारंट तामील नहीं करा पाए। पचेको राज्य की गठबंधन सरकार में शामिल गोवा विकास पार्टी (जीवीपी) के प्रमुख हैं। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी (मार्गाओ) ने पिछले सप्ताह गोवा पुलिस को अगले सात दिनों के अंदर उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे।

2006 में बिजली विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता पर हमला करने के आरोप में दोषी ठहराए गए पचेको को छह माह कारावास की सजा सुनाई गई है और साथ ही 1500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पचेको के भगोड़ा घोषित कर दिए जाने पर भी क्या जीवीपी से समर्थन लेना जारी रखेगी, इसपर पारसेकर ने कहा, “आप यह मेरी जुबान से क्यों सुनना चाहते हैं। आप जो चाहे, कयास लगा सकते हैं। मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।” पारसेकर ने मोबाइल संदेश के जरिए उनके मंत्रिमंडल के एक मंत्री पर झूठे लगाए जाने पर भी चिंता जाहिर की। मोबाइल संदेश में उनके मंत्री के ऊपर एक विधवा महिला का यौन शोषण करने के आरोप लगाए गए हैं। इसके परिणामस्वरूप मंत्रिमंडल के सभी सदस्य संदेह के दायरे में आ गए हैं।

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending