Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

लाल कार्ड दिखाए जाने पर भड़के नेमार

Published

on

Neymar

Loading

सैंटियागो। ब्राजील की फुटबाल टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी नेमार ने कोपा अमेरिका में कोलंबिया के खिलाफ मुकाबले के ठीक बाद रेफरी द्वारा उन्हें लाल कार्ड दिखाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। इस मैच में ब्राजील को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही पिछले साल फीफा विश्व कप के बाद ब्राजील के लगातार 11 जीतों का सिलसिला भी टूट गया।

कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए इस मैच में कोलंबिया की ओर से निर्णायक गोल 36वें मिनट में जिसेन मुरिलो ने दागा। मैच के ठीक बाद हालांकि नेमार ने जानबूझकर कोलंबियाई डिफेंडर पाब्लो अर्मेरो की ओर गेंद फेंकी और फिर इस विवाद में बीचबचाव करने आए मुरिलो को भी अपने सिर से मारने की कोशिश की। इस घटनाक्रम के बीच दोनों टीमों के और भी खिलाड़ी आपस में उलझ पड़े। आखिरकार रेफरी ने नेमार और कोलंबिया के कार्लोस बाका को लाल कार्ड दिखा दिया।

वेबसाइट गोल डॉट कॉम के अनुसार, नेमार ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “नियम हमेशा मेरे खिलाफ ही इस्तेमाल किए जाते हैं। मैच के दौरान भी गेंद पर हाथ लगाने के लिए मुझे पीला कार्ड दिखाया गया जबकि मैंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया था। मैं गिर रहा था और गेंद मेरे हाथ में जा लगी।” लाल कार्ड दिखाए जाने के बाद अब नेमार रविवार को वेनेजुएला के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending