Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

लियाकत की क्लीनचिट पर 7 मई को विचार करेगा न्यायालय

Published

on

एनआईए, आतंकवादी , लियाकत शाह, साबिर खान पठान, दिल्ली पुलिस, नेपाल, पाकिस्तान, जम्मू एवं कश्मीर पुलिस, जामा मस्जिद

Loading

नई दिल्ली| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दायर किए गए आरोप पत्र पर में संदिग्ध आतंकवादी लियाकत शाह को दी गई क्लीन चिट पर विचार करने के लिए यहां एक अदालत ने सोमवार को सात मई की तिथि तय की। दिल्ली पुलिस ने शाह को मार्च 2013 में आतंकवादी हमले करने के लिए भारत आने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जिला न्यायाधीश अमरनाथ ने बंद कमरे में चली सुनवाई के दौरान मामले की अगली सुनवाई के लिए सात मई की तिथि तय की। न्यायालय के सूत्रों ने कहा कि अदालत ने इसके पहले कहा कि उसे मामले की सुनवाई के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय से कोई आधिकारिक निर्देश नहीं मिला है।

एनआईए ने 24 जनवरी को साबिर खान पठान के खिलाफ दायर एक आरोप पत्र में शाह के खिलाफ आरोप हटा लिए थे। एनआईए ने आरोप लगाया था कि जामा मस्जिद के निकट एक अतिथि गृह में हथियार और विस्फोटक रखने के लिए पठान जिम्मेदार था। दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया है कि शाह द्वारा किए गए खुलासे के आधार पर विशेष प्रकोष्ठ ने जामा मस्जिद के निकट स्थित हाजी अराफात गेस्ट हाउस पर छापा मारा था और हथियार, गोला-बारूद बरामद किए थे। एनआईए ने जालसाजी और हथियार अधिनियम तथा विस्फोटक वस्तु अधिनियम की विभिन्न धाराओं में लगने वाले आरोपों के साथ पठान के खिलाफ एक आरोप पत्र दायर किया था। पठान फिलहाल फरार है।

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने 20 मार्च, 2013 को शाह को गिरफ्तार किया था। वह उस समय नेपाल के रास्ते पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से कश्मीर घाटी के लिए लौट रहा था। बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी का यह कहते हुए विरोध किया था कि शाह राज्य सरकार की उस नीति के तहत घर लौट रहा था, जो उन लोगों को घरवापसी की अनुमति देती है, जो 1990 के दशक के प्रारंभ में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर चले गए थे।

नेशनल

महाराष्ट्र में बोले अमित शाह- शरद पवार की चार पुश्तें भी जम्मू-कश्मीर में धारा 370 वापस नहीं ला सकती

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी, कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा, “मैं एमवीए वालों से पूछने आया हूं कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर होना चाहिए या नहीं?

अमित शाह ने आगे कहा, ”अभी-अभी जम्मू कश्मीर के असेंबली में मीटिंग हुई, नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ कांग्रेस पार्टी ने भी एक संकल्प किया कि धारा 370 वापस लाइए, कश्मीर जो है भारत का अभिन्न यंग नहीं है। मैं आज संभाजी महाराज की भूमि पर कह कर जा रहा हूं- शरद पवार साहब, चाहे आपकी चार पुश्ते भी आ जाएं, हम धारा 370 को वापस नहीं आने देंगे।”

अमित शाह यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करके कांग्रेस पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 75 साल से राम मंदिर को लटका रही थी। राहुल गांधी अयोध्या नहीं गए, उन्हें वोट बैंक से डर लगता है। हम बीजेपी वाले उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं. हमने काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर भी बनाया, सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यहां पर तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है, इसे रोकने का एकमात्र रास्ता बीजेपी की सरकार है। महायुति की सरकार है।

 

Continue Reading

Trending