Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

लिलि ने ‘सिंड्रेला’ के लिए पढ़ी गांधी की जीवनी

Published

on

डिजनी,सिंड्रेला,अभिनेत्री,लिलि-जेम्स,महात्मा-गांधी,ब्रिटिश,सकरात्मकता,जीवनशैली,परिस्थितियों

Loading

लॉस एंजेलिस | डिजनी की आने वाली फिल्म ‘सिंड्रेला’ में एला की भूमिका निभा रही अभिनेत्री लिलि जेम्स ने अपने किरदार की तैयारी के लिए योग का प्रशिक्षण लिया और महात्मा गांधी जैसी भारत की महान हस्ती की जीवनी पढ़ी, जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ अहिंसक आंदोलन चलाया था। ‘सिंड्रेला’ के प्रचार के सिलसिले में दिए गए साक्षात्कार में लिलि ने बताया कि उन्होंने एला की भूमिका की तैयारी किस तरह की, जिसे बुराई और क्रूरता भरे माहौल में रहते हुए भी अपनी अच्छाई और सकरात्मकता को बरकरार रखना था।

फिल्म ‘सिंड्रेला’ 20 मार्च को भारतीय सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। एला ने बताया, “शूटिंग शुरू होने से छह सप्ताह पहले मैंने घुड़सवारी सीखी और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की कोशिश की, योगाभ्यास करना शुरू किया, ताकि एला की तरह के तौर तरीके सीख सकूं।” लिलि ने आगे बताया, “मैंने आध्यात्म पर भी बहुत शोध किया और गांधी जैसे महापुरषों की जीवनी पढ़ी, जो इस तरह की परिस्थितियों में रहे, जिनमें मैं कभी न रह पाती।”

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending