नेशनल
लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
नई दिल्ली। लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस सदस्यों के विरोध-प्रदर्शन के कारण कार्यवाही तीन बार स्थगित होने के बाद सदन को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। कांग्रेस सदस्य नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष की आसंदी के पास पहुंच गए और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन नेताओं के इस्तीफे की मांग की।
लोकसभा से पांच दिनों के लिए निलंबित 25 कांग्रेस सांसद भी निलंबन अवधि समाप्त होने पर सदन में उपस्थित थे। उनके लौटने के साथ ही सदन में पिछले सप्ताह जैसा हंगामा देखने को मिला। सदन की कार्यवाही सुबह शुरू होते ही लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष की अनुपस्थिति में विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने जिस तरह बयान दिया, वह उचित तरीका नहीं था। कांग्रेस, कुछ अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर 25 सांसदों के निलंबन के विरोध में निचले सदन का बहिष्कार कर रही थी।
खड़गे ने कहा, “उन्होंने सदन में जिस तरह अपनी बात रखी, वह कतई स्वीकार्य नहीं है। उस वक्त पूरा विपक्ष सदन से बाहर था। उनका यह तर्क कि उन्होंने पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी की मदद मानवीय आधार पर की, स्वीकार्य नहीं है।” खड़गे और वीरप्पा मोइली एवं के.सी. वेणुगोपाल ने इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पेश किया था। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने हालांकि कहा कि वह स्थगन प्रस्ताव की अनुमति नहीं देंगी और उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर बाद में चर्चा हो सकती है।
इसके बाद विपक्षी कांग्रेस सदस्य नारे लिखी तख्तियां लेकर अध्यक्ष की आसंदी के करीब इकट्ठा हो गए और सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। सुमित्रा महाजन ने कहा, “मैं आपसे अनुरोध कर रही हूं कि कृपया सदन में नारे लिखी तख्तियां न लाएं। सदन के बीच में जमा न हों।” इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई।
दोपहर में जब सदन की बैठक दोबारा शुरू हुई तो उपाध्यक्ष एम. थंबी दुरई ने कुछ आधिकारिक दस्तावेज सदन पटल पर पेश करने के बाद कार्यवाही अपराह्न् 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। कांग्रेस सदस्यों के अपनी मांग पर अड़े रहने के कारण थंबी दुरई ने बाद में सदन की कार्यवाही अपराह्न् दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। भोजनावकाश के बाद पुन: कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस सदस्य फिर अध्यक्ष की आसंदी के करीब जमा हो गए और सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। इसके परिणामस्वरूप थंबी दुरई ने लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
कांग्रेस पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी की मदद करने के लिए विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग कर रही है। कांग्रेस को इस मुद्दे पर कई अन्य विपक्षी दलों का भी समर्थन हैं। ललित मोदी के खिलाफ प्र्वतन निदेशालय (ईडी) जांच कर रहा है।
नेशनल
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या पर कर्नाटक में FIR दर्ज, फेक न्यूज फैलाने का है आरोप
बेंगलुरु। बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या पर कर्नाटक में एफआईआर दर्ज हुई है। तेजस्वी पर एक किसान की आत्महत्या के मामले को वक्फ बोर्ड के साथ भूमि विवाद से जोड़कर फर्जी खबर फैलाने का आरोप है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसान की आत्महत्या का कारण कर्ज और फसल खराबी था, न कि जमीन का विवाद। इस मामले ने कर्नाटक में राजनीति को गरमा दिया है।
हावेरी जिले के पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में बताया कि किसान की मौत जनवरी 2022 में हुई थी। उन्होंने कहा कि किसान ने आत्महत्या की वजह कर्ज और फसल नुकसान बताया गया था। पुलिस ने मामले की जांच पूरी करके रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर दी थी। सूर्या की पोस्ट के बाद इस घटना को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई, और सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गईं।
कन्नड़ न्यूज पोर्टल के संपादकों पर भी FIR दर्ज
इस मामले में केवल तेजस्वी सूर्या ही नहीं, बल्कि दो कन्नड़ न्यूज़ पोर्टल के संपादकों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है। इन पोर्टल्स ने एक हेडलाइन में दावा किया कि किसान की आत्महत्या वक्फ बोर्ड के भूमि विवाद से जुड़ी थी। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की गलत जानकारी किसानों में तनाव फैला सकती है और इसीलिए मामला दर्ज किया गया है।
वहीँ एफआईआर दर्ज होने के बाद तेजस्वी सूर्या ने इसपर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में वक्फ भूमि के नोटिसों ने किसानों के बीच चिंता बढ़ाई है, जिसके चलते उन्होंने प्रारंभिक रिपोर्ट पर विश्वास किया।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन20 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
प्रादेशिक3 days ago
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी