Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

लोकेश राहुल मुंबई टेस्ट मैच में खेलेंगे : कप्तान कोहली

Published

on

Loading

Virat Kohli PCमुंबई। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि चोट से वापसी कर रहे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल गुरुवार से यहां वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में अपनी सलामी बल्लेबाज की भूमिका में ही खेलेंगे। राहुल चोट के कारण मोहाली में हुए तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने मुरली विजय के साथ पारी की शुरुआत की थी।

राहुल के आने के बाद पार्थिव निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं। पटेल ने पिछले मैच में 42 और 67 रनों की पारियां खेली थीं। वह चोटिल विकेटकीपर रिद्धिमाना साहा की जगह आठ साल बाद टीम में आए हैं।

कोहली ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, हां, वह हमारे विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज हैं। इसलिए ऐसा कोई सवाल ही नहीं उठता कि वह पारी की शुरुआत न करें। उन्होंने कभी दूसरे क्रम पर बल्लेबाजी नहीं की है। वह अपने राज्य और देश के लिए पारी की शुरुआत करते आए हैं। इस मैच में भी वह यही करेंगे।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के घुटने में चोट है और वह मैच में खेलेंगे या नहीं, इस बात का पता सुबह मैच से पहले ही चल पाएगा। कोहली से जब पूछा गया कि अगर शमी टीम में नहीं खेलते हैं तो क्या उनकी कमी टीम को खलेगी। कोहली ने इस सवाल के जवाब में कहा, फिलहाल तो नहीं, क्योंकि अगर आप देखें तो जो भी खिलाड़ी चोटिल खिलाडय़िों की जगह टीम में आए हैं, उन्होंने मैच जिताने वाला प्रदर्शन किया है।

कोहली ने कहा, आप भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो उन्होंने सेंट लूसिया में एक और कोलकाता में एक मैच खेला था और दोनों बार पांच-पांच विकेट लिए थे। वह हमारे लिए मैच विजेता खिलाड़ी रहे हैं। कोहली ने कहा, मुझे किसी बात की चिंता नहीं है क्योंकि बाहर बैठे खिलाडिय़ों को मौकों का इंतजार है। वे खेलने के लिए तैयार हैं जोकि मैं सोचता हूं कि हमारे लिए अच्छी बात है। भारतीय कप्तान ने पिछले कुछ मैचों में निचले क्रम द्वारा किए गए प्रदर्शन की तारीफ भी की है। उन्होंने कहा, निचले क्रम का योगदान निश्चित ही बड़ा योगदान रहता है।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending