Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

वकार को उम्मीद, चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेगा पाकिस्तान

Published

on

Loading

लाहौर| पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच वकार यूनिस ने श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पूर्व उम्मीद जताई कि उनकी टीम 2017 में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। चैम्पियंस ट्रॉफी विश्व की शीर्ष-आठ टीमों के बीच खेली जाती है और पाकिस्तान एकदिवसीय रैंकिंग में फिलहाल 9वें स्थान पर है।

वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार, चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला जीतनी होगी। इसके बाद टीम विश्व रैंकिंग में शीर्ष-आठ में शामिल हो जाएगी।

वकार ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि हम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। इसके लिए निश्चित रूप से हमें श्रृंखला 3-2 के अंतर से जीतनी होगी। हमारी कोशिश हालांकि श्रृंखला में तीन से भी ज्यादा मैचों को जीतने की होगी।”

विश्व कप में क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद पाकिस्तान को बांग्लादेश दौरे पर 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पाकिस्तानी टीम जिम्बाब्वे को अपने घर में 2-0 से हराने में कामयाब रही।

चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली टीमों का फैसला इसी साल 30 सितंबर तक किया जाना है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए शीर्ष-आठ में जगह बनाने के लिए श्रीलंका दौरा एक मात्र मौका है।

पाकिस्तानी टीम सोमवार देर रात 52 दिनों के श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हुई।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दो विकेट से रौंदा, पैट कमिंस ने खेली कप्तानी पारी

Published

on

Loading

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवरों में महज 203 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी मोहम्मद रिजवान ने खेली। रिजवान ने 71 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नसीम शाह ने 40 रनों का योगदान दिया।

दो विकट से जीता ऑस्ट्रेलिया

204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों तक मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर मैकगर्क के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश ने मिलकर स्कोर 113 रनों तक पहुंचाया। स्मिथ 44 रन बनाकर जबकि जोश 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 185 रनों पर आठ विकेट हो गया। कप्तान पैट कमिंस ने स्टार्क के साथ मिलकर टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

Continue Reading

Trending