मनोरंजन
वायरल हो रहा गीत ‘क्या गुनाह था मेरे बच्चे का’ : डॉ. बीरबल झा
नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)| हिंदी गीत ‘क्या गुनाह था मेरे बच्चे का’ रिलीज होने के महज एक सप्ताह के भीतर ही वायरल हो गया है। इस गीत के रचयिता डॉ.बीरबल झा ने रविवार को यह कहा। डॉ.बीरबल झा ने आईएएनएस से कहा, गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में मासूम प्रद्युम्न की हत्या के बाद उसकी मां सुषमा ठाकुर का बस एक ही सवाल है कि कोई उसे यह बताए कि क्या गुनाह था उसके बच्चे का।
उन्होंने कहा, सुषमा ठाकुर को शायद इस सवाल का जवाब कोई नहीं दे पाएगा क्योंकि मासूम की हत्या करने वाला कोई वहशी दरिंदा ही होगा, जिसे हत्या करने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं होती, बल्कि अपराध उसकी आदत का हिस्सा होता है।
गीतकार डॉ. बीरबल झा ने सुषमा ठाकुर के इस सवाल को मुखर बनाने और समाज को आपराधिक मनोवृति वाले लोगों से सचेत करने के लिए एक गाना लिखा है, ‘क्या गुनाह था मेरे बच्चे का’
झा कहते हैं, ‘क्या गुनाह था मेरे बच्चे का’ उस मां की फरियाद है, जिसके इकलौते बेटे को किसी वहशी दरिंदे ने गला रेतकर मार डाला।
इसे बिहार की गायिका संजना प्रिदर्शनी ने अपनी मधुर आवाज से संवारा है। 14 नवंबर को बाल-दिवस के मौके पर बाल-भयमुक्ति आंदोलन के आगाज में जब पहली बार यह गाना सुनाया गया तो वहां सभा में उपस्थित सभी अतिथियों व बच्चों के माता-पिता की आंखों से आंसू बहने लगे। इस गाने का वीडियो भी लॉन्च हो चुका है।
डॉ. झा ने बताया कि गाने के वीडियो को लॉन्च हुए महज एक सप्ताह भी नहीं हुआ है लेकिन सोशल नेटवर्किं ग साइट्स व्हाट्स एप के जरिए लोग इसकी खूब सराहना कर रहे हैं और यह वायरल हो रहा है।
मनोरंजन
गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।
गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय
टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म4 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद6 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल11 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद11 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद9 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार