Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

वायुसेना का हेलीकॉप्टर आपात स्थिति में उतरा

Published

on

Loading

मुंबई। भारतीय वायुसेना के एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर को यहां बुधवार अपराह्न् ‘तकनीकी’ गड़बड़ी के कारण बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के मैदान में आपात स्थिति में उतारना पड़ा। अधिकारियों ने कहा कि हेलीकॉप्टर पर सवार वायुसैनिक बिल्कुल सुरक्षित हैं। हेलीकॉप्टर को भी कोई नुकसान नहीं हुआ।

हेलीकॉप्टर एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। इसमें अचानक कुछ तकनीकी गड़बड़ी महसूस हुई। जिसके कारण उसे मुंबई के ब्राद्रा उपनगर के मध्य स्थित एमएमआरडीए मैदान में उतरना पड़ा। एक अधिकारी ने बताया, “हेलीकॉप्टर एहतियाती कदम के तहत उतरा। चालक दल के सभी सदस्य और हेलीकॉप्टर सुरक्षित है।” अधिकारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर को दक्षिण मुंबई के कोलाबा में स्थित भारतीय वायुसेना के अड्डे पर उतरना था।

इस स्थान पर अचानक हेलीकॉप्टर के उतरने से उसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग अपने कार्यालयों से बाहर निकल आए। मुंबई पुलिस ने इलाके को घेर लिया।

प्रादेशिक

विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।

80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन

अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।

कितने रुपये की पेशन मिलती है?

अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।

Continue Reading

Trending