Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

वाराणसी के बुनकर ऑनलाइन बेचेंगे सामान

Published

on

Loading

नई दिल्ली| ई-कॉमर्स पोर्टल स्नैपडील डॉट कॉम ने एक पायलट परियोजना के लिए भारतीय डाक के साथ साझेदारी की है। इसके तहत वाराणसी के डाक घर में एक डेस्क बनाया गया है, जो वहां के बुनकरों को इस स्नैपडील पर अपने सामान ऑनलाइन बेचने की सुविधा देगा। कंपनी ने यह जानकारी यहां गुरुवार को दी। बयान में कहा गया है कि यह स्नैपडील और भारतीय डाक की स्थानीय कारीगरों, लघु और मध्यम उद्यमियों के सशक्तीकरण करने की एक कोशिश है, जिसके तहत उन्हें अपने स्वदेशी उत्पादों को इस मंच के जरिए लोकप्रिय बनाकर जीवीकोपार्जन करने में मदद की जाएगी।

स्नैपडील डॉट कॉम के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुणाल बहल ने कहा, “देश में अनेक विशेष और विशेषज्ञतापूर्ण कला शैली हैं, हालांकि बदलते फैशन और नए-नए उत्पादों के कारण हम इस समृद्ध विरासत को खोते जा रहे हैं..कारीगरों और पारंपरिक बुनकरों को एक मंच देकर इन मृतप्राय कला शैलियों को बचाना हमारी जिम्मेदारी है।”

उन्होंने कहा, “इस साझेदारी के जरिए हम वारणसी के बुनकरों के उत्पादों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाएंगे और अपने देश के और बुनकरों तथा कारीगरों को इस मंच पर लाने के लिए इसका विस्तार करेंगे।”

भारतीय डाक के देश भर में 1,54,866 डाक घर हैं और इसमें 4,66,903 कर्मचारी काम कर रहे हैं।

कंपनी ने कहा कि भारतीय डाक ने उत्पादों को गंतव्य तक पहुंचाने और डिलीवरी पर भुगतान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली है।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending