Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

वार्नर के तीसरे टेस्ट में खेल जारी रखने पर संशय

Published

on

Loading

मेलबर्न| आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर शनिवार सुबह अभ्यास के दौरान चोटिल हो जाने के बाद उनके भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच में आगे खेलने को लेकर संशय पैदा हो गया है। भारत के खिलाफ यहां जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल से पहले अभ्यास करने उतरे वार्नर को आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पीटर सिडल की गेंद पर दाएं हाथ में चोट लगी। पिछले हफ्ते भी गाबा टेस्ट में उनके बाएं अंगुठे में चोट लगी थी।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट के पास मौजूद वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि अभ्यास के दौरान वार्नर एक गेंद से बचाव के लिए अपना सिर घुमाते हैं और इस दौरान उनका हाथ गेंद के सामने आ जाता है।

इसके बाद वह गेंद उठाकर दोबारा सिडल की ओर फेंकते हैं तथा मैदान छोड़कर बाहर चले जाते हैं।

दूसरे दिन के खेल में हिस्सा नहीं लेने वाले वार्नर की चोट के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।

सीए के एक प्रवक्ता ने हालांकि बताया है कि सुबह लगी चोट के कारण ही वह मैदान में क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं आ सके।

उल्लेखनीय है इसी हफ्ते एमसीजी मैदान पर अभ्यास के दौरान चोटिल होने वाले वार्नर चौथे आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं।

इससे पहले शेन वॉटसन, शॉन मार्श और मिशेल स्टार्क भी यहां चोटिल हो चुके हैं। स्टार्क को टीम में 12वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है।

वार्नर दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे या नहीं, इस बारे में अभी कुछ भी साफ नहीं हो सका है। यह हालांकि माना जा रहा है सिडनी में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए वह पूरी तरह से फिट होंगे।

दूसरी ओर मिशेल मार्श हैमस्ट्रींग की चोट के कारण पहली ही चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending