Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

विंबलडन : पेस-मार्टिना बने मिश्रित युगल वर्ग के चैम्पियन

Published

on

विंबलडन

Loading

विंबलडन| भारतीय टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस ने स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ ग्रास कोर्ट ग्रैंड स्लैम विंबलडन का मिश्रित युगल खिताब जीत लिया। 42 वर्षीय पेस के करियर का यह 16वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। मार्टिना के लिए यह टूर्नामेंट दोहरी खुशी लेकर आया। मार्टिना ने भारत की सानिया मिर्जा के साथ शनिवार को महिला युगल खिताब जीता था।
पेस-मार्टिना की सातवीं वरीय जोड़ी ने ऑल इंग्लैंड क्लब के सेंटर कोर्ट पर रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में आस्ट्रिया के एलेक्जांदर पेया और हंगरी की टिमीया बाबोस की पांचवीं वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से हराकर मिश्रित युगल खिताब पर कब्जा जमाया।विंबलडन में पेस का यह चौथा मिश्रित युगल खिताब है। इससे पहले वह 1999 में अमेरिका की लीजा रेमंड्स के साथ, 2003 में मार्टिना नवरातिलोवा के साथ तथा 2010 में जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ खिताब हासिल कर चुके हैं।

पेस 1999 में भारत के ही दिग्गज खिलाड़ी महेश भूपति के साथ विंबलडन में पुरुष युगल वर्ग का खिताब भी जीत चुके हैं।
पेस की जोड़ीदार मार्टिना के लिए ऑल इंग्लैंड क्लब में यह दोहरी सफलता रही। शनिवार को भारत की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ मार्टिना महिला युगल वर्ग का खिताब भी जीतने में सफल रहीं।

1997 में महिला एकल चैम्पियन मार्टिना यहां इससे पहले 1996 और 1998 में दो बार महिला युगल वर्ग की विजेता रही हैं।मार्टिना का विंबलडन में यह पहला मिश्रित युगल खिताब है।पेस-मार्टिना की जोड़ी मैच के दौरान पूरी रौ में नजर आई। उन्होंने पेया-बाबोस की जोड़ी की सर्विस पांच बार ब्रेक की और एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल की।पेस-मार्टिना ने मैच के दौरान कोर्ट पर पूरी तरह दबदबा बनाए रखा। पेया-बाबोस उनकी सर्विस एक बार भी ब्रेक करने का मौका हासिल नहीं कर सके।

विंबलडन में रविवार को भारत को तीसरी सफलता बालक युगल वर्ग से मिली। सुमित नागल ने वियतनाम के नैम होंग ली के साथ बालक युगल वर्ग का खिताब जीत लिया।नागल-होंग ली की आठवीं वरीय जोड़ी ने बालक एकल वर्ग का खिताब जीतने वाले अमेरिकी खिलाड़ी रिली ओपेल्का और जापान के अकीरा सांटिलान की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6(4), 6-4 से हरा दिया।नई दिल्ली के रहने वाले नागर बालक एकल वर्ग में भी प्रवेश करने में सफल रहे थे, हालांकि पहले ही दौर में उन्हें अर्जेटीना के जुआन पाब्लो फिकोविच के हाथों तीन सेटों में हार झेलनी पड़ी थी।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending