Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

विंबलडन : ब्रायन बंधुओं को हरा बोपन्ना-मेर्गिया सेमीफाइनल में

Published

on

विंबलडन,शीर्ष युगल भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना, रोमानिया के अपने जोड़ीदार फ्लोरिन मेर्गिया,ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन,सेमीफाइनल

Loading

विंबलडन | शीर्ष युगल भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने रोमानिया के अपने जोड़ीदार फ्लोरिन मेर्गिया के साथ बड़ा उलटफेर करते हुए ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त ब्रायन बंधुओं की जोड़ी को हराकर पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। बोपन्ना-मेर्गिया की नौवीं वरीय जोड़ी ने मंगलवार को कोर्ट-2 पर हुए क्वार्टर फाइनल मैच में माइक ब्रायन और बॉब ब्रायन की शीर्ष वरीय अमेरिकी जोड़ी को चार सेटों तक खिंचे मुकाबले में 5-7, 6-4, 7-6(9), 7-6(5) से हराकर सभी को चौंका दिया।

16 ग्रैंड स्लैम युगल खिताब जीत चुकी ब्रायन बंधुओ की जोड़ी ने पहले सेट की आक्रामक शुरुआत की और पहली सर्विस पर 28 में से 24 अंक हासिल करते हुए पहला सेट अपने नाम कर लिया। पहला सेट गंवाने के बाद बोपन्ना-मेर्गिया की जोड़ी ने दूसरे सेट में जबरदस्त वापसी की और दो बार ब्रायन बंधुओं की सर्विस ब्रेक करते हुए दूसरा सेट अपने नाम कर लिया और मैच को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। तीसरे सेट में ब्रायन बंधुओं ने फिर से आक्रामकता बढ़ा दी, लेकिन बोपन्ना-मेर्गिया ने भी उनका जमकर मुकाबला किया। आखिरी दोनों सेट टाई ब्रेकर तक खिंचे जिसमें बोपन्ना-मेर्गिया ने अंतत: जीत हासिल कर ली।

मंगलवार को ही मिश्रित युगल वर्ग में शीर्ष भारतीय स्टार सानिया मिर्जा और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की जोड़ी ने जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सानिया-सोरेस की जोड़ी ने कोर्ट-6 पर हुए तीसरे दौर के मुकाबले में मारिन ड्रागांजा और एना कोंझू की क्रोएशियाई जोड़ी को तीन सेटों में 6-3, 6-7(5), 6-3 से हरा दिया। सानिया सोरेस अब क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया के एलेक्जांदर पेया और हंगरी की टिमीया बाबोस की पांचवीं वरीय जोड़ी का सामना करेंगे। उधर मिश्रित युगल वर्ग में चौंकाऊ जीत हासिल करने वाली बोपन्ना-मेर्गिया की जोड़ी को सेमीफाइनल मुकाबले में नीदरलैंड के ज्यां जुलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाऊ की चौथी वरीय जोड़ी का सामना करना होगा।

ऑफ़बीट

आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।

2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।

आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।

इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।

 

Continue Reading

Trending