Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

विंबलडन में महिला खिलाडि़यों ने पुरुष फैन को पहना दी स्‍कर्ट, छूटा हंसी का फौव्वारा

Published

on

विंबलडन, स्कर्ट, फैन, किम क्लिस्टर्स

Loading

विंबलडन में महिला खिलाडि़यों के टेनिस मैचों को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्‍त क्रेज रहता है। इन मैचों के दौरान कई बार हंसी-मजाक का माहौल भी बीच-बीच में चला करता है।

कुछ ऐसा ही विंबलडन-2017 में देखने को मिला। यहां ऐसा कुछ हुआ, जिसे देखकर वहां मौजूद दर्शक हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। हुआ यूं कि महिला के इन्‍विटेशनल डबल्स मुकाबले के दौरान 4 बार की सिंगल्स ग्रैंड स्लैम चैंपियन किम क्लिस्टर्स से एक फैन ने पूछा कि प्वाइंट बनाने के लिए कहां सर्विस करनी चाहिए। तभी किसी ने कहा कि शरीर पर।

ऐसे में क्लिस्टर्स को मस्ती सूझी और उन्होंने रैकेट थमाते हुए उस शख्स को कोर्ट में आने के लिए कहा। साथ ही क्लिस्टर्स किट बैग से स्कर्ट भी ले आईं और उस शख्स को पहनाने लगीं। इस बीच साथी महिला खिलाड़ियों ने भी क्लिस्टर्स का साथ दिया।

हालांकि उस मोटे से दिखने वाले शख्स ने मना किया, मगर क्लिस्टर्स कहां मानने वाली थीं। उस शख्स ने भी स्कर्ट पहनी और कुछ मिनट तक सर्विस करने की कोशिश की। इस दौरान क्लिस्टर्स अपनी हंसी रोक नहीं पा रही थीं।

यह भी पढ़ें – सुपर मॉडल हैदी क्लम नए सेल्फी में टॉपलेस हुईं

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending