नेशनल
विदाई के चंद घंटों बाद बेटी लौटी वापस घर, बोली- सोचा न था वो ऐसे होंगे
मेरठ। कहते है ‘शादी दो बंधनों से भी कहीं ज्यादा दो दिलों का मेल है। ऐसे में शादी से पहले और शादी के बाद भी हर लड़की का यही खवाब होता है कि उसका होने वाला पति उसके पिता के जैसा हो पिता के जैसे पति का ख्वाब लड़की इसीलिए देखती है क्योंकि उसने बचपन से लेकर बड़े तक अपने पिता को एक पिता के तौर पर और अपनी मां के पति दोनों रूपों में देखा होता है।
लेकिन क्या हो अगर जब यही चंद खवाब लड़की के टूट जाए और उसके यही सपने महज एक खौफनाक सच बनकर सामने आए।
जी हां। ऐसा ही कुछ हुआ है मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। यहां 7 फेरे लेने के बाद दूल्हे ने 50 लाख की डिमांड रख दी। जब लड़की के परिजन मांग पूरी न कर सके तो दूल्हा और उसके परिवारवाले दुल्हन को होटल के कमरे में छोड़कर फरार हो गए। लड़की पक्ष ने करीब 15 लाख रुपए के जेवर और नकदी लेकर फरार होने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
यहां रहने वाले बिजनेसमैन ने बताया, बेटी सोनम (बदला नाम) नोएडा की एक कंपनी में ऑपरेशन मैनेजर के पद पर तैनात है। उसकी शादी के लिए एक पत्रिका और उसकी वेबसाइट पर विज्ञापन दिया था।
विज्ञापन देखकर राजस्थान की रहने वाली रचना दर्शन ने अपने बेटे प्रतीत के लिए शादी की बात की। उन्होंने बताया – बेटा राजस्थान में अडानी पावर प्लांट में इंजीनियर है। शादी में 15 लाख रुपए खर्च करने की बात तय हुई।
28 मई 2017 को रोका की रस्म होने के बाद शादी की तारीख 11 नवंबर तय की गई। लेकिन रस्म के बाद से ही प्रतीत और उसके परिवार के लोग दहेज में और पैसे की मांग करने लगे।
इसके बाद हमने 20 लाख रुपए तक खर्च करने की बात कही। 11 नवंबर को मेरठ के होटल क्रोम में सगाई की रस्म पूरी की गई, जिसमें 5 लाख रुपए नकद, सोने की अंगूठी, चैन और अन्य कीमती सामान दिए गए।
उसी दिन शाम को प्लेनेट एस रिसॉर्ट में शादी सम्पन्न हुई। फेरों के दौरान भी सोने-चांदी के जेवर और नकदी दूल्हे और उसके परिवार के लोगों को दिए गए।
सोनम ने बताया, ”विदाई के बाद होटल पहुंचने पर सभी ने कहा- आराम कर लो। सभी नॉर्मल बर्ताव कर रहे थे। मुझे कहीं से भी यह नहीं लगा कि वो लोग ऐसे होंगे। उन्होंने मेरे लिए सॉफ्ट ड्रिंक मंगाई, जिसे पीने के बाद मैं सो गई। जब उठी तो कमरे में मैं अकेली थी और प्रतीत समेत सभी गायब थे।
फिलहाल, थाना प्रभारी ए. के. बघेल ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।
इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।
दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब
दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।
-
लाइफ स्टाइल12 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल18 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश14 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद19 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट19 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश